पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. शीतलहर के बीच बीते रविवार को पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर ने सात जनवरी तक निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था. कहा था कि आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को सात जनवरी तक बंद रखा जाएगा. अब पटना के बाद बिहार के कई और जिलों में भी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. बिहार में बढ़ती ठंड के बीच यह निर्णय लिया गया है.


पटना के डीएम ने रविवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि यह दो जनवरी से सात जनवरी तक के लिए प्रभावी रहेगा. वरीय पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल सहित थानाध्यक्षों को भी इसकी प्रतिलिपि भेजी गई है. अब पटना के बाद गया, बक्सर, सुपौल, मुजफ्फरपुर, बेतिया, नालंदा समेत कई अन्य जिलों में भी स्कूल बंद करने का आदेश जारी हो चुका है. क्लास 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. सात जनवरी तक के लिए सरकारी और निजी स्कूलों को कहा गया है कि वे ठंड को देखते हुए अभी स्कूल बंद रखें.


बक्सर में पांच जनवरी तक बंद


वहीं बक्सर में फिलहाल पांच जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है. जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार यह कहा गया है कि वर्तमान में गिरते तापमान और शीतलहर को देखते हुए जिला पदाधिकारी (बक्सर) के निर्देशानुसार सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शिक्षण कार्य पांच जनवरी 2023 तक स्थगित किया गया है.


वहीं मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने कहा है कि मौसम को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा. तत्कला सात जनवरी तक के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी. बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार अभी और पारा गिरने की चेतावनी दी गई है.


यह भी पढ़ें- शाहनवाज हुसैन बोले- नोटबंदी को SC ने बताया सही फैसला, कहा- लोकसभा में बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगी BJP