पटना : बिहार में 4 जनवरी से सीनियर क्लास की पढ़ाई के लिए सरकार ने स्कूल खोलने का आदेश पारित कर दिए हैं.सरकार के निर्देशानुसार कक्षा 9 से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने जा रहा हैं. ऐसे में स्कूलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.स्कूलों में जगह-जगह ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर और हाथ धोने की व्यवस्था की जा रही है.



स्कूलों में एक बार में एक कक्षा में 50% स्टूडेट की उपस्थिति को सुनिश्चित करने का सरकार ने निर्देश जारी किया है जिसके तहतस्कूल प्रशासन द्वारा इसके लिए रूटीन तैयार कर बच्चों को भी इसकी सूचना देने की तैयारी की जा रही है.



इसके साथ ही स्कूलों में बहुत चीजों में बदलाव किया जा रहा है पढ़ने-पढ़ाने के तरीके भी बदलेंगे और साथ ही स्कूलों का माहौल भी बदलेगा, क्योंकि कई चीजों पर कोरोना संक्रमण को लेकर अब भी रोक रहेगी. यह नियम सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के लिए लागू होंगे.



ना होगा लंच ब्रेक और ना ही टिफिन शेयर करने की मिलेगी छूट



कुछ स्कूलों की माने तो अभी स्कूल खुलने पर उन बच्चों को आने से भी मना किया जाएगा जो कंटेनमेंट जोन में आते हैं ,अगर परिवार के किसी सदस्य को कोरोना संक्रमण है तो वैसे स्टूडेंट के स्कूल आने पर अभी रोक रहेगी. कोरोना के देखते हुए अधिकतर स्कूल अपने ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को नहीं शुरू कर रहे हैं, साथ ही बच्चों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट आदि से आने के लिए बहुत हद तक मना किया जाएगा.


स्कूलों में अभी स्पोर्ट्स, जनरल असेंबली जैसी एक्टिविटी पर भी रोक रहेगी, साथ ही लंच ब्रेक नहीं होंगे और अगर हुए भी तो बच्चे आपस में टिफिन शेयर नहीं कर सकेंगे.