पटना : बिहार सरकार ने लिया बड़ा फैसला. अब 4 जनवरी 2021 से स्कूल के हायर क्लास और कोचिंग संस्थान खुल जाएंगें. आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.इस बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि 4 जनवरी से बायर क्लास खोलेो जाएंगें उसके 15 दिनों के बाद फिर से समीक्षा की जाएगी, उसके बाद नीचे का क्लास शुरू करने की अनुमति दी जाएगी. साथ हीं बच्चों के बीच मास्क का भी वितरण किया जाएगा.
बिहार सरकार के निर्णय के अनुसार मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि 4 जनवरी से स्कूल,कॉलेज और कोचिंग संस्थान. खोल दिए जाएंगें. पहले 9वीं से 12 वीं कक्षा खोली जायेंगी और कॉलेज के फाइनल ईयर तक खुलेंगे. बच्चों को आधे आधे में बांट कर बुलाया जाएगा, जिससे सोशल डिस्टेंसिग मेंटेंन किया जा सके. 18 जनवरी से बाकी कक्षाओं के लिये भी स्कूल और कॉलेज खुलेंगे. स्कूल की जवाबदेही होगी की सोशल डिस्टेंस मेंटेन करायें और मास्क अनिवार्य किए जाएं. सरकारी विद्यालय में 2 मास्क हर स्टूडेंट को शिक्षा विभाग उपलब्ध करायेगा. 4 जनवरी से स्कूल खुलने के एक हफ्ते बाद समीक्षा होगी. हर हफ्ते सरकार समीक्षा करेगी कि स्कूल में बच्चे कैसे रह रहे हैं.