सुपौल बिहार में शराबबंदी है लेकिन आए दिन इसकी पोल खुलती रहती है. ताजा मामला सुपौल जिले का है जहां एक सकॉर्पियो का चालक शराब के नशे में इतना धुत था कि वह गाड़ी लेकर कोसी नदी में गिर गया. स्थानीय युवक की वजह से उसकी जान बचाई जा सकी. वह कहां का रहने वाला है इसका भी पता नहीं चल सका है. घटना शनिवार शाम की है जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.


बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने गाड़ी को नदी में गिरते देखा था. इसके बाद एक युवक ने कोसी नदी में छलांग लगाकर गाड़ी का गेट खोला फिर चालक को निकाला. वहीं, धीरे-धीरे गाड़ी पानी में समाती जा रही थी. अगर लोग गाड़ी को पानी में गिरते नहीं देखते तो चालक की मौत भी हो जाती. मामले में सुपौल के थाना अध्यक्ष बिनोद सिंह से पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की किसी घटना से अनभिज्ञता जाहिर की. कहा कि अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.


ट्रैक्टर और रस्सी के सहारे निकाली गई स्कॉर्पियो


वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक शराब की नशे में धुत था. इस वजह से वह अनियंत्रित होकर गाड़ी चला रहा था. इसी की वजह कोसी नदी में गाड़ी लेकर गिर गया. उसे इतना भी होश नहीं थी कि गाड़ी पानी में डूब रही है. ग्रामीणों ने बताया कि जब चालक को बाहर निकाला गया तो कुछ देर बाद उसे होश आया. इसके बाद उसने अपने रिश्तेदार को मोबाइल पर घटना की सूचना दी. बाद में ट्रैक्टर और रस्सी के सहारे गाड़ी को पानी से बाहर निकाला गया.


यह भी पढ़ें- 


सुपौल में BDO की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, गड्ढे में पलटी कार, ध्वजारोहण कार्यक्रम में जाने के दौरान हुआ हादसा


75th Independence Day: बिहार में तीन कॉलेजों की होगी स्थापना, यहां पढ़ें CM नीतीश कुमार की सारी घोषणाएं