आरा: बिहार के भोजपुर जिले में सोमवार की शाम हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा मठिया के पास की है, जहां आरा-मोहनिया एनएच पर देर शाम स्कॉर्पियो ने पैदल जा रहे दो राजमिस्त्री समेत तीन को रौंद दिया. हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक ने इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया.


सीतामढ़ी के हैं तीनों मृतक


हादसे की सूचना पाकर जगदीशपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया थाना क्षेत्र के जुरयाही गांव निवासी स्व. शकूर खान के 52 वर्षीय पुत्र नूर मोहम्मद खान, बेलगंज गांव के वार्ड नंबर-12 निवासी लाल देव महतो के 33 वर्षीय पुत्र जमादार महतो व भटवलिया के वार्ड नंबर-5 निवासी फेकन दास के 58 वर्षीय पुत्र नवल दास शामिल हैं. नवल दास और नूर मोहम्मद खान पेशे से राजमिस्त्री हैं. जबकि मृतक जमादार महतो मजदूर है.


Exclusive: JDU का दामन थाम सकते हैं अशोक यादव, CM नीतीश से मिले नवनिर्वाचित MLC, Viral हो रही तस्वीर


काम करके लौट रहे थे तीनों


नूर खान के परिजन ने बताया कि वे तीनों होली के पहले राजमिस्त्री का काम करने के लिए जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मठिया आए थे और दुल्हीनगंज गांव में किराए का मकान लेकर रहते थे. रोज की तरह वे सोमवार की शाम भी अपना काम खत्म कर वापस दुल्हीनगंज लौट रहे थे. उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए. घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 


यह भी पढ़ें -


Bihar By-Election 2022: मुकेश सहनी ने RJD को बताया अपना प्रतिद्वंद्वी, कहा- BJP तो पहले ही बोचहां की रेस से हो गई है बाहर


Deoghar Ropeway Accident: रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर से नीचे गिरा शख्स, खाई में गिरने का वीडियो देखकर सहम जाएंगे आप