सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज का गुरुवार को एसडीएम ए शेख जेड हसन ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में पाई गई कमियों को दूर करने का निर्देश दिया. साथ ही अवैध रूप से अस्पताल कैम्पस में बने आवासीय परिसर पर कब्जा जमाने वाले कर्मियों को 7 दिनों के अंदर आवास खाली करने का निर्देश भी दिया गया है.


वहीं, निरीक्षण के दौरान अस्पताल कैम्पस में अवैद्य रूप से लगे निजी एम्बुलेंस को सीज करने का भी एसडीएम ने निर्देश दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस एम्बुलेंस को सीज कर थाने ले गई. इस बाबत जब अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. सुमन कुमारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी तरफ से निजी एम्बुलेंस को अस्पताल परिसर में लगाने से पहले ही मना कर दिया गया है, फ़िर भी बिना किसी अनुमति के परिसर में एम्बुलेंस लगाए जा रहे थे.


उन्होंने बताया कि आज भी निजि नर्सिंग होम के दो एम्बुलेंस अस्पताल परिसर में पाए गए जिसे सीज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस बाबत एसडीएम ए शेख जेड हसन ने बताया कि निजी एम्बुलेंस को सीज किया जा रहा है. एम्बुलेंस के कागजातों की जांच की जाएगी. साथ ही यह भी देखा जाएगा कि यहां एम्बुलेंस किसकी अनुमति से लगता है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सीज एम्बुलेंस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- 


शहाबुद्दीन को तीन दिन की हिरासती पैरोल मिली, सिर्फ इन लोगों से मिलने की इजाजत



बिहार: सड़क मार्ग से पटना से आरा जाने वाले ध्यान दें, इन कारणों से शनिवार से पांच दिनों के लिए बंद रहेगा कोईलवर पुल