जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में शनिवार को कोविड काल में कोचिंग संचालकों द्वारा अवैध रूप से कोचिंग क्लासेस चलाने की सूचना पर एसडीओ और एसडीपीओ ने काको बाजार स्थित कई कोचिंग संस्थान में छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से संचालित तीन कोचिंग सेंटर को प्रशासन द्वारा सील किया गया. छापेमारी के दौरान सील किए गए तीनों कोचिंग सेंटर में अवैध तरीके से बिना मास्क के बड़ी संख्या विद्यार्थी मौजूद थे.
ऐसे में कोचिंग सेंटर को सील कर संचालक के खिलाफ काको थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापेमारी में शामिल एसडीओ निखिल धनराज ने बताया कि कोचिंग संचालक कोविड काल में कोविड नियम के खुलेआम उलंघन कर रहे रहे थे. वहीं, सभी कोचिंग सेंटर बिना किसी राजिस्ट्रेशन के संचालित किए जा रहे थे, जिसको लेकर कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि जिला में जो भी कोचिंग सेंटर चल रहे हैं, उसकी जांच की जाएगी.