Bihar Many IAS Officers Transferred: बिहार सरकार ने राज्य के कई आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में बड़ा फेरबदल करते हुए उनका तबादला किया है. उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. इस बदलाव के साथ राज्य सरकार प्रशासनिक कामकाज को सुचारू रूप से चलाना चाहती है. अधिकारियों के महत्वपूर्ण विभागों में बदलाव के साथ ही राज्य सरकार कामकाज को सही तरीके से करने की कोशिश कर रही है. आनंद किशोर अगले आदेश तक प्रधान सचिव वित्त विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. 


कईयों को अतिरिक्त प्रभार से हटाया गया


वहीं अभय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव नगर विकास विभाग के पद पर भेजा गया है. दीपक आनंद को अगले आदेश तक सचिव श्रम संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. अशोक कपिल अगले आदेश तक अध्यक्ष बिहार राज पुल निर्माण निगम के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. निलेश रामचंद्र देवेरे अगले आदेश तक विशेष सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. निलेश रामचंद्र देवरे को विशेष सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कई अधिकारियों के पास अतिरिक्त प्रभार था, उन्हें इससे मुक्त कर दिया गया है. 


बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को वित्त विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. लोकेश कुमार सिंह को वित्त विभाग से हटाकर ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। लोकेश कुमार सिंह को अगले आदेश तक पर्यटन विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.


अभय कुमार सिंह को आइटी विभाग मिला


पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह का तबादला नगर विकास एवं आवास विभाग में सचिव के पद पर किया गया है. अभय कुमार सिंह को आइटी विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनके पास पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा.


वहीं वित्त विभाग के सचिव दीपक आनंद को अगले आदेश तक श्रम संसाधन विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा. कपिल अशोक प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पथ विकास निगम पटना को अगले आदेश तक अध्यक्ष बिहार राज्य पूर्वी निर्माण निगम लिमिटेड पटना का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में 22 साल की युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार