बिहार: गया में सिक्योरिटी गार्ड की धारदार हथियार से काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मृतक गार्ड कल देर रात किसी व्यक्ति से मिलने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन वह पूरी रात वापस नहीं लौटा. सुबह परिजनों ने खेत से उसका शव बरामद किया.
गया: बिहार के गया जिले में सोमवार को सिक्युरिटी गार्ड की धारदार हथियार से काटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के दुबहल है, जहां निजी अपार्टमेंट में सिक्युरिटी गार्ड के पद पर तैनात धनंजय सिंह उर्फ भोला सिंह की अपराधियों ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी है और शव को खेत में फेंक दिया.
किसी से मिलने की बात कहकर निकला था बाहर
मिली जानकारी अनुसार मृतक गार्ड कल देर रात किसी व्यक्ति से मिलने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन वह पूरी रात वापस नहीं लौटा. ऐसे में परिजनों ने सुबह उसकी खोजबीन करनी शुरू की. इसी दौरान गांव के पास ही के खेत के में गार्ड का शव बरामद किया गया.
परिजनों ने पुलिस को दी सूचना
शव मिलने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना के संबंध में मौके पर पहुंचे हेड क्वार्टर डीएसपी संजीत कुमार प्रभात ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई है. पुलिस फिलहाल हत्या क्यों और कैसे की गई, इसके पता लगाने की कोशिश कर रही है.
गौरतलब है कि बिहार में बीते कुछ महीनों में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. अपराधी रोजाना हत्या लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में असफल नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश ने कहा- सात निश्चय-2 के लिए बजट में होगा प्रावधान, इसी साल शुरू हो जाएगा काम शिवानंद तिवारी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, मीडिया का गला घोंटने का लगाया आरोप