आराः भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के बडीहां गांव में रविवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने घर के दलान में सो रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. किसान को बाएं साइड पेट में गोली लगी जो दाहिने साइड से निकल गई. इसके पहले रविवार तड़के भोजपुर में एक ईंट भट्ठा के संचालक की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


घटना की सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. मृतक बडीहां गांव का रहने वाला 45 वर्षीय रामनाथ सिंह है. वह किसान था और गांव पर ही रहता था. उसके बड़े बेटे अभिराज उर्फ रंजन कुमार ने बताया कि रविवार की रात खाना खाकर सब लोग घर में सोने चले गए जबकि उसके पिता घर के दालान में सोए थे.


गांव में ही घर के पीछे बारात आई थी जिसके कारण किसी ने आवाज नहीं सुनी. आज सुबह जब वह दालान में मवेशी को खोलने गया तो उसने देखा कि उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और उनका शव खून से लथपथ वहीं पड़ा था. इसके बाद उसने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी.


अभिराज ने बताया कि गांव में ही पूर्व में हुए झगड़े को लेकर विवाद चला आ रहा है लेकिन विवाद किससे था यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है. उसने किसी पर भी गोली मारने का आरोप या आशंका नहीं जताई है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः स्वर्ण व्यवसायी और आभूषण खरीदने आई महिलाओं से अपराधियों ने लूटे छह लाख रुपये के आभूषण


बिहारः सीतामढ़ी में लगातार बारिश से ‘डूबा’ थाना, चौकी पर बैठकर हो रही ड्यूटी और खा रहे खाना