जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में कोरोना बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से सोमवार को जिले में सात लोगों की मौत हो गई है. संक्रमण से मरने वालों में जिले के मोदनगंज प्रखंड के अरहिट स्कूल के शिक्षक और फुटबॉलर ओमप्रकाश सिंह, बाजार समिति फल मंडी के जाने माने थोक व्यवसायी शंकर कुमार गुप्ता, हॉस्पीटल मोड़ के प्रसिद्ध दवा व्यवसायी अजय कुमार की पत्नी सुनिता कुमारी, बेरथू गांव निवासी सेवानिवृत फौजी मिथिलेश शर्मा, सुमेरा गांव निवासी बालमुकूंद शर्मा और रतनी प्रखंड के कसवां ग्राम कचरही के हिरामनबीघा के युवा पंच नारायण कृष्ण सहित कुल सात लोग शामिल हैं.
एक्टिव केस का आकड़ा पहुंचा 1300 पार
बता दें कि पिछले 24 घंटे में जिले में 146 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 146 नए मरीज मिलने के साथ ही जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1306 हो गई है. नए पॉजिटिव मरीजों में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या अधिक है. ऐसे लोग यहां आकर अपने सगे संबंधियों को भी संक्रमित कर रहे हैं.
प्रवासियों की वापसी ने बढ़ाया खतरा
बता दें कि सोमवार को जिले के सदर प्रखंड में मिले कुल मरीजों में से 49 मरीज बाहर से आने वाले लोग हैं. ऐसे में देखा जाए तो बाहर से आने वाले लोगों की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है. अगर तत्परता से जांच नहीं की गई तो स्थिति और भयावह हो सकती है.
यह भी पढ़ें -
महिलाओं को 'सशक्त' बनाने के लिए 200 करोड़ खर्च करेगी बिहार सरकार, नीतीश कैबिनेट का फैसला
सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से फिर की बिहार लौटने की अपील, तेजस्वी ने दी ये सलाह