बिहार: वैशाली में सात साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या, हत्यारे ने गन्ने की खेत में फेंका शव
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपी फूफा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा.
वैशाली: बिहार के वैशाली से शनिवार को फूफा के साथ घर से निकले सात साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव निवासी जगन्नाथ साहनी का सात साल का बेटा मोहन कुमार अपने फूफा के साथ घर से निकला था, लेकिन इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और शव को गांव के ही गन्ने के खेत में फेंक दिया.
घटना की जानकारी जब परिजनों को मिली तो वो मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि एक दिन पहले मोहन अपने फूफा के साथ घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. वहीं, दूसरे दिन गन्ने के खेत से उसका बरामद हुआ. बता दें कि घटना के बाद बच्चे को साथ ले गया फूफा मौके से फरार है.
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद भी स्थानीय पुलिस काफी देर से मौके पर पहुंची, ऐसे में उन्हें ग्रामीणों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. हलांकि, काफी मान मनौव्वल के बाद जब लोगों का गुस्सा शांत हुआ तब पुलिस ने मासूम के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.
वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपी फूफा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: प्रजनन दर वाले बयान पर CM नीतीश ने दी सफाई, कहा- 'मजाक' में कही थी वो बात Bihar Politics: पूर्व CM राबड़ी देवी ने कहा- 'पगला गए हैं नीतीश कुमार, इसलिए गुस्सा रहे हैं'