Lok Sabha Elections 2024: बिहार में 40 लोकसभा सीटों के लिए सातों चरणों में चुनाव हुआ था. शनिवार (01 जून) को आखिरी चरण भी समाप्त हो गया. एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच बिहार में कई सीटों पर जबरदस्त मुकाबला भी हुआ. अब चार जून को नतीजे आएंगे, लेकिन उससे पहले आप को हम बता दें कि आखिरि चरण में चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में किस सीट पर कितने प्रतिशत मतदान हुए.
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के 8 सीटों पर शाम 6:00 बजे तक 50.56 प्रतिशत मतदान हुए. 2019 में 51.24 मतदान हुए थे. 2019 की अपेक्षा 0.68% मतदान कम हुए हैं आज जो 6:00 तक मतदान हुए उसमें नालंदा 46.50 प्रतिशत पटना साहिब 45% पाटलिपुत्र जो सबसे अधिक वोटिंग 56.91% हुई है.
वहीं आरा में 48.50 प्रतिशत बक्सर 53.70%, सासाराम 51% , काराकाट 53.44%, जहानाबाद 51.20%, मतदान हुए. सातवें और अंतिम चरण में सभी आठ लोकसभा सीटों को मिलाकर एक करोड़ 62 लाख 4 हजार 594 मतदाता थे. जिनके लिए 16634 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इन आठ लोकसभा सीटों में दो लोकसभा सीट पाटलिपुत्र और काराकाट लोकसभा सीट पर 2019 की अपेक्षा अधिक मतदान हुए हैं.
पाटलिपुत्र लोकसभा में 2019 में 55.93% मतदान हुए थे, जबकि आज 2024 में 56.91% मतदान हुए. तो वहीं काराकाट जो सबसे दिलचस्प लोकसभा सीट माना जा रहा है. इस बार 2019 की अपेक्षा 4.42% से अधिक मतदान हुए हैं. 2019 में यहां 48.98 प्रतिशत मतदान हुए थे, जबकि आज 2024 में 53.44% मतदान हुए हैं.
आज सातवें चरण में चार मतदान केंद्रों पर वोटरों का गुस्सा भी दिखा और वोट बहिष्कार हुए. इनमें नालंदा लोकसभा क्षेत्र के हिलसा विधानसभा में एक मतदान केंद्र, पाटलिपुत्र लोकसभा के पालीगंज में मतदान केंद्र संख्या 188 ,जहानाबाद लोकसभा के जहानाबाद विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 106और 107 पर वोट बहिष्कार किए गए.
चुनाव आयोग के अनुसार शनिवार एक जून को मतदान के दौरान कुल 168 शिकायत प्राप्त हुए थे, जहां ईवीएम खराब और तकनीकी खराबियों की शिकायत मिली थी. हालांकि चुनाव आयोग ने दावा किया हा कि समय पर सभी शिकायतों को निष्पादन कर दिया गया था.
ये भी पढ़ेंः Republic Matrize Exit Poll: रिपब्लिक भारत के मैटरिज एग्जिट पोल उड़ाएंगे किसकी नींद, बिहार में किसको हो रहा फायदा?