बिहार: होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच युवक गिरफ्तार, छह युवतियों को पुलिस ने किया रेस्क्यू
पुलिस को जानकारी दी गई कि शहर के अधिकांश होटलों में इस तरह के कारोबार को होटल संचालकों की मिलीभगत से अंजाम दिया जाता है. होटल के कमरे को चंद घंटे के लिए लिया जाता है, जिसके बदले में हजारों रुपये होटल के संचालक को दिया जाता है.
अररिया: बिहार में लागू लॉकडाउन के बीच सोमवार को अररिया जिले में होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. बंद पड़े होटल में छापेमारी कर पुलिस ने अलग-अलग कमरों में छह महिलाओं को पांच पुरुषों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. छापेमारी के क्रम में होटल के कमरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. लॉकडाउन के दौरान जिले में सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ का ये दूसरा मामला है.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
बता दें कि अररिया एसपी हृदयकान्त को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के समीप शिवलोक आवासीय होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है और कई महिला पुरुषों के साथ होटल में हैं. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार और महिला थाना की अध्यक्ष रीता कुमारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ होटल में छापेमारी की.
इस दौरान अलग-अलग कमरों में आपत्तिजनक अवस्था में छह महिला और पांच पुरुषों को पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में होटल से पुलिस ने भारी मात्रा में सेक्स वर्धक दवाइयां, कंडोम के पैकेट सहित अन्य आपत्तिजनक सामानों को बरामद किया. ऐसे में पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने आ गई, जहां से पांचों पुरुषों को जेल भेज दिया गया. वहीं, पकड़ी गई युवतियों को उनके अभिभावकों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया. हालांकि, छापेमारी के क्रम में होटल संचालक और कर्मचारियों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पाई.
होटल में पकड़े गए युवक और युवतियां सभी अररिया शहर के ही हैं. हिरासत में लिए गए युवक और युवतियों से पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा हुआ है. पुलिस को जानकारी दी गई कि शहर के अधिकांश होटलों में इस तरह के कारोबार को होटल संचालकों की मिलीभगत से अंजाम दिया जाता है. होटल के कमरे को चंद घंटे के लिए लिया जाता है, जिसके बदले में हजारों रुपये होटल के संचालक को दिया जाता है.
नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
खुलासे के बाद अररिया पुलिस गोरखधंधे को अंजाम देने वालों के नेटवर्क की तलाश में जुट गई है. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि कई अहम सुराग मिले हैं, जिस आधार पर नेटवर्क में शामिल सदस्यों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की तैयारी में पुलिस जुट गई है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही नेटवर्क के सदस्य जेल की सलाखों के पीछे होंगे.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कोरोना के बीच गया में डायरिया ने बरपाया कहर, इस गांव के कई लोग अस्पताल में हुए भर्ती
बिहारः इलाज के नाम पर महिला से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 8 महीने तक बनाता रहा संबंध