बक्सर: बिहार के बक्सर से सोमवार को शादी करने आए दूल्हे और बारातियों की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहसी गांव में एक शादी समारोह में दूल्हे के साथ मारपीट की घटना घटी, जिसमें वो घायल हो गया. इधर, बीच बचाव करने आए लोगों की भी पिटाई की गई. मारपीट की इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.


बता दें कि सिकरौल थाना क्षेत्र के जिगना गांव के रहने वाले सुरेन्द्र मिश्रा के बेटे अनिल मिश्रा की बरात बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहसी गांव के रहनेवाले उपेंद्र मिश्रा के घर आई थी, जहां उपेंद्र मिश्रा की बेटी रेखा कुमारी के साथ अनिल की शादी संपन्न हुई. इसके बाद सुबह के ढाई बजे रस्म के दौरान लड़की के पिता उपेंद्र मिश्रा दूल्हे को शगुन के रूप में पैसे दे रहे थे, तभी दूल्हे पैसे लेने से इनकार कर दिया.


इस बात को लेकर बहस शुरू हुई और विवाद भीषण मारपीट में तब्दील हो गई, जिसमें दूल्हा सहित चार अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन उनके परिजनों द्वारा बक्सर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.


घटना के संबंध में दूल्हा अनिल मिश्रा ने बताया कि मारपीट के दौरान उनके गले से सोने की चेन छीन ली गई, साथ ही जिस गाड़ी से वह बरात ले कर आये थे, उस गाड़ी के शीशे को भी तोड़ फोड़ दिया गया है. कई बराती घायल हुए हैं. दूल्हे द्वारा यह भी बताया गया कि बिना दहेज की शादी हो रही थी.