बिहार: शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी ने ली MLC पद की शपथ
कहा जा रहा है कि शाहनवाज हुसैन के आने से बिहार में एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को मजबूती मिलेगी और मुस्लिम समुदाय में अच्छा संदेश भी जाएगा.
![बिहार: शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी ने ली MLC पद की शपथ Bihar: Shahnawaz Hussain and Mukesh Sahni take oath as MLCs बिहार: शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी ने ली MLC पद की शपथ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/18170847/HM.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने एमएलसी पद की शपथ ले ली है. शाहनवाज और सहनी बिहार विधान परिषद में निर्विरोध प्रवेश किए हैं.
शाहनवाज हुसैन पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा खाली की गई सीट से, जबकि सहनी ने पूर्व मंत्री बिनोद नारायण झा द्वारा बिहार विधानसभा के लिए निर्वाचित होने पर खाली सीट से बिहार विधान परिषद में पहुंचे हैं.
Bihar: BJP's Shahnawaz Hussain and Vikassheel Insaan Party's Mukesh Sahni take oath as MLCs, in Patna. pic.twitter.com/pikc54Dakc
— ANI (@ANI) January 29, 2021
शाहनवाज की छवि युवा, तेजतर्रार और भरोसेमंद नेता की
बता दें कि केंद्रीय मंत्री का दायित्व संभाल चुके शाहनवाज हुसैन को बीजेपी ने बिहार में विधान परिषद का प्रत्याशी घोषित कर सबको चौंका दिया था. कहा जा रहा है कि शाहनवाज हुसैन के आने से बिहार में बीजेपी को मजबूती मिलेगी और मुस्लिम समुदाय में अच्छा संदेश भी जाएगा. शाहनवाज की छवि युवा, तेजतर्रार और भरोसेमंद नेता की है.
कुछ लोग यह भी मानते हैं कि बीजेपी एक ओर जहां बिहार में शाहनवाज हुसैन को मुस्लिम चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट कर सीमांचल में अपनी पकड़ मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है, वहीं आरजेडी के मुस्लिम वोट बैंक में भी सेंध लगाने की जुगत में है.
यह भी पढ़ें-
जेल में ही रहेंगे RJD प्रमुख लालू यादव, HC से एक बार फिर नहीं मिली जमानत
सड़क हादसे में पत्रकार समेत दो की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर की आगजनी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)