बिहार: पटना पहुंचे शक्ति सिंह गोहिल, कहा- महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर विवाद नहीं
शक्ति सिंह गोहिल के बिहार आने को महागठबंधन में सीट बंटवारे से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
![बिहार: पटना पहुंचे शक्ति सिंह गोहिल, कहा- महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर विवाद नहीं Bihar: Shakti Singh Gohil reached Patna, said- there is no dispute over seat sharing in the Grand Alliance बिहार: पटना पहुंचे शक्ति सिंह गोहिल, कहा- महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर विवाद नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/14154913/Shaktisinh-gohit.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की राजनीति में चुनावी रंग आने शुरू हो गए हैं. चुनाव के मद्देनजर अब पार्टियां अब अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं. कांग्रेस भी इस दौड़ में पीछे नहीं. कांग्रेस इस महीने कई विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली करने की तैयारी में है. इस बीच, कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल शुक्रवार को पटना पहुंचे. गोहिल के बिहार आने को महागठबंधन में सीट बंटवारे से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
गोहिल ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि महागठबंधन पूरी मजबूती के साथ इस चुनाव में उतरेगा. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं है. और जल्द ही सीट बंटवारा हो जाएगा. गोहिल के पटना पहुंचने पर एयरपोर्ट पर कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार, सुजीत कुमार सिन्हा सहित कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
तेजस्वी यादव से भी मुलाकात कर सकते हैं गोहिल
पटना एयरपोर्ट पर ही गोहिल ने अध्यक्ष झा और युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार से बात की. गोहिल दो दिवसीय दौरे में सदाकत आश्रम में शनिवार को प्रदेश युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित युवाओं के रोजगार के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. गोहिल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से भी मुलाकात कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)