Bihar: शत्रुघ्न सिन्हा को बिहार से बाहरी सीट नहीं आई रास, अब पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से लड़ेंगे चुनाव
बिहारी बाबू यानी शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उपचुनाव लड़ेंगे. उन्होंने हाल ही में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी.
![Bihar: शत्रुघ्न सिन्हा को बिहार से बाहरी सीट नहीं आई रास, अब पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से लड़ेंगे चुनाव Bihar: Shatrughan Sinha did not like an outside seat from Bihar, now he will contest from Asansol seat in West Bengal Bihar: शत्रुघ्न सिन्हा को बिहार से बाहरी सीट नहीं आई रास, अब पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से लड़ेंगे चुनाव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/10/14070958/1-80-of-the-people-in-bjp-wanted-lk-advani-as-president-shatrughan-sinha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिहार: पटना साहिब से सांसद रहे शॉटगन यानी शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha)को बिहार (Bihar) से बाहरी सीट रास नहीं आई है इसलिए उन्होंने पश्चिम बंगाल (West Bengal) का रुख कर लिया है. दरअसल बिहारी बाबू अब बंगाल के आसनसोल (Asansol) से चुनाव लड़ेंगे. बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न हाल ही में औपचारिक रूप से अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) में शामिल हुए थे और उन्हें आसनसोल से लोकसभा उप-चुनावों के लिए पार्टी द्वारा मैदान में उतारा गया है.
बंगाल में आसनसोल सीट से चुनाव लड़ेंगे शत्रुघ्न सिन्हा
गौरतलब है कि भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने पश्चिम बंगाल के एक-एक विधानसभा व लोकसभा और महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार की एक-एक विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. सभी सीटों पर 12 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं, 16 को चुनाव परिणाम आएंगे. बता दें कि पश्चिम बंगाल में आसनसोल और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इन दोनों सीटों पर सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने उम्मीदवारों की घोषणा की है. आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शत्रुघ्न सिंहा (Shatrughan Sinha) को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बालीगंज विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) को अपना उम्मीदवार बनाया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने पहला चुनाव राजेश खन्ना के खिलाफ लड़ा था
बता दे कि शत्रुघ्न सिन्हा का पहला चुनाव नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से साथी बॉलीवुड स्टार राजेश खन्ना के खिलाफ था. हालांकि खन्ना ने 1992 में 25,000 वोटों से उन्हें हरा दिया था. सिन्हा 2019 में कांग्रेस में शामिल होने से पहले भाजपा के सदस्य थे.
ये भी पढ़ें
Bihar Crime: कटिहार में अपराधियों ने शख्स की गोली मारकर की हत्या, चश्मदीद की भी लेनी चाही जान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)