Lok Sabha Elections 2024: सीतामढ़ी से सटे शिवहर लोकसभा के चुनाव का तापमान दिन व दिन बढ़ते जा रहा है. ज्यों-ज्यों मतदान के दिन का नजदीक आ रहा है, चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है. शिवहर लोकसभा क्षेत्र के लिए 25 मई को मतदान होना है. सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए है. एनडीए और इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों की ओर से बड़े-बड़े नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बिहार की उन चंद लोकसभा सीटों में एक शिवहर भी है, जहां दो महिला प्रत्याशियों में आमने-सामने की भिडंत है. 


पति आनंद मोहन के हाथ में चुनावी बागडोर
शिवहर से एनडीए प्रत्याशी पूर्व सांसद लवली आनंद है. वह वैशाली से एक बार सांसद रही हैं, जो मूल रूप से सहरसा जिले की हैं, लेकिन वह और उनका परिवार एक तरह से अपनी कर्मभूमि शिवहर को बना चुके हैं. लवली आनंद के बड़े पुत्र फिलहाल शिवहर के विधायक हैं, जबकि उनके पति पूर्व सांसद आनंद मोहन भी शिवहर से दो बार सांसद रह चुके हैं तीसरी बार नौ सौ से अधिक मतों से हार गए थे. इस बार आनंद मोहन अपनी पत्नी की चुनावी बागडोर अपने हाथ में थामें हुए हैं. 


लवली आनंद के पति आनंद मोहन शिवहर लोससभा के रीगा प्रखंड क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनका मानना है कि वैश्य समाज रूठा नहीं है. उनके कैंडिडेट को वैश्य समाज का 95 प्रतिशत वोट मिलेगा. दरअसल, ये क्षेत्र से लगातार तीन बार सांसद बनने का हैट्रिक लगा चुकीं रमा देवी का टिकट कटने से वैश्य समाज नाराज हो गया था, हालांकि आनंद मोहन दावा करते हैं कि कोई नाराजगी नहीं है. शिवहर के वोटर देशहित में एनडीए प्रत्याशी को वोट करेंगे.


आनंद मोहन का कहना है कि लालू के राज में सबसे ज्यादा वैश्य का कत्लेआम हुआ. ये लोग वैसे वैश्य उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे, जिनके हाथ में लालटेन थमा दिया गया हो. वैश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को देखेंगे, न कि लालटेन वाली को.


आरजेडी प्रत्याशी रितु जायसवाल से होगा मुकाबला


शिवहर सीट से एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद के सामने आरजेडी प्रत्याशी रितु जायसवाल हैं, जो खुद वैश्य समुदाय से आती हैं. वह एनडीए के परंपरागत वैश्य वोटरों में सेंधमारी की पूरी कोशिश कर रहीं हैं. अब तो चार जून को ही पता चलेगा कि जायसवाल किस हद तक वैश्य वोट में सेंधमारी कर सकीं. बहरहाल, इन दोनों महिला प्रत्याशियों में कांटे का मुकाबला है.


ये भी पढ़ेंः Elections 2024: छपरा में चुनाव से पहले राजीव प्रताप रूडी की गारंटी, 'सभी 40 सीट बिहार में जीतेंगे, देश में 400 पार'