Lok Sabha Elections 2024: बिहार के शिवहर में भी शनिवार (25 मई) को लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रूप से जारी है. यहां एनडीए और इंडिया गठबंधन की ओर से दो महिलाएं आमने-सामने हैं. चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पहुंची एनडीए उम्मीदवार लवली आनंद से एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि हर वर्ग के लोग का समर्थन मिल रहा है. जाति धर्म से ऊपर उठकर लोग मतदान कर रहे हैं.
लवली आनंद ने साधा तेजस्वी पर निशाना
लवली आनंद ने कहा कि जनता ने तेजस्वी के रोजगार मॉडल को नहीं चुना है. विकास के साथ रोजगार एनडीए का मॉडल है, एनडीए को जनता ने पसंद कर लिया है. पति-पत्नी के राज को बिहार नहीं भूला है. पहले अंधेरे युग में बिहार था. तेजस्वी लॉलीपॉप दे रहे हैं. हमें सेवा का मौका मिला तो रीगा चीनी मिल जरूर चालू होगा. लवली आनंद ने आगे कहा कि जानकी धाम से बाबा धाम तक रेल चलेगी, भव्य जानकी मंदिर भी बनेगा. हमारी जीत 100% सुनिश्चित है. जनता जनार्दन है जिसने कहा है अबकी बार शिवहर में चार लाख पार होगा.
वोटिंग को लेकर वोटर में खासा उत्साह
बता दें कि शिवहर में वोटिंग को लेकर वोटर में खासा उत्साह है. लोग सुबह से ही लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और फिर वोट डाल कर ही जा रहे हैं सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शिवहर लोकसभा क्षेत्र में कुल 1865 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 18 लाख 25 हजार 237 वोटर अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे. यहां मुख्य मुकाबला एनडीए की ओर से जेडीयू की लवली आनंद और इंडिया गठबंधन की ओर से आरजेडी की रितु जायसवाल से है. लवली आनंद बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी भी हैं. इनमें इसके अलावा एआईएमआईएम के राणा रंजीत सिंह और निर्दलीय उम्मीदवार अखिलेश्वर दास भी यहां से अपनी किस्मत अजमा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar Lok Sabha Elections 2024 Phase 6: छठे चरण के लोकसभा चुनाव के बीच आनंद मोहन का बड़ा बयान, किया ये दावा