'आज मालिक हैं, कल को नौकर बन जाएंगे', शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का संशोधन बिल पर बड़ा बयान
Bihar Shia Waqf Board: शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों ने सीएम नीतीश को अपनी चिंताओं से अवगत कराया है, उन्होंने कहा कि हमारे रहते मुस्लिमों के साथ नाइंसाफी नहीं होगी.
!['आज मालिक हैं, कल को नौकर बन जाएंगे', शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का संशोधन बिल पर बड़ा बयान Bihar Shia Waqf Board President Afzal Abbas statement on Waqf Board Act Amendment Bill ann 'आज मालिक हैं, कल को नौकर बन जाएंगे', शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का संशोधन बिल पर बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/49454d6ac0b74d2e46b9c52c8b567a7517231977235651008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Afzal Abbas Statement On Waqf Board Bill: देश में इन दिनों वक्फ बोर्ड एक्ट संशोधन विधेयक को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. बिहार में भी राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे पर अगल-अलग राय रखती हैं, जबकि कुछ मुस्लिम नेताओं ने इस बिल की पुरजोर मुकालफत की है. इस बीच बिहार शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने अफजल अब्बास भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस बिल से वक्फ बोर्ड का अस्तित्व ही खत्म हो जायेगा.
संजय झा और ललन सिंह से भी मिलने की कही बात
शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजल अब्बास ने कहा कि हम लोगों ने सीएम नीतीश को अपनी चिंताओं से अवगत कराया है. उन्होंने कहा है कि हमारे रहते मुस्लिमों के साथ नाइंसाफी नहीं होगी. अब्बास ने कहा कि संजय झा, ललन सिंह से भी हमलोग बात करेंगे. संशोधन बिल पर अफजल अब्बास ने कहा कि आज हम लोग मालिक हैं. कल को नौकर बन जाएंगे, ऐसे बिल से क्या फायदा?
उन्होंने कहा कि इस बिल से मुस्लिम समाज घबराया हुआ है. जिस संपत्ति को हमारे पूर्वजों ने अल्लाह के लिए दान कर दिया. उसको आप कहिएगा की यह आपकी प्रॉपर्टी है, यह ठीक नहीं है. वक्फ अधिकरण के पावर को काटकर डीएम को देने की बात आ रही है. इससे भी हमलोग सहमत नहीं हैं. न्यास बोर्ड में एक भी मुस्लिम नहीं रहता, लेकिन इस बिल के जरिए हमारी कमेटी में हिंदू को लाने की बात हो रही है.
बिल में वक्फ बोर्ड की शक्ति कम करने के प्रावधान
बता दें कि वक्फ बोर्ड संसोधन बिल पर जेडीयू में हलचल तेज है. मुस्लिम नेताओं ने सीएम नीतीश से मुलाकात की है. जिसमें बिहार शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अफजल अब्बास भी मौजूद रहे, जदयू के मुस्लिम नेताओं की बेचैनी बढ़ी हुई है. इस बिल के पास होने के बाद वक्फ बोर्ड के कई अधिकार खत्म हो सकते हैं, बिल में वक्फ बोर्ड की शक्ति कम करने की बात कही गई है. इस समय देश भर में 28 राज्यों और केंद्र में 30 वक्फ बोर्ड काम कर रहे हैं. जिन पर सरकारी जमीन हड़पने के आरोप भी लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: CM नीतीश के मंत्री को नहीं मालूम वक्फ बिल क्या है? कहा- अध्ययन के बाद बताएंगे सही है या गलत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)