Bihar Shikshak Niyamawali 2023: नई शिक्षक नियमावली पर आया शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- नहीं होगा कोई बदलाव
Bihar Education Minister Chandrashekhar: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि लोगों को इसके समर्थन में खड़ा होना चाहिए. जो लोग इस नई नियमावली का विरोध कर रहे हैं, वे रोजगार के खिलाफ हैं.
![Bihar Shikshak Niyamawali 2023: नई शिक्षक नियमावली पर आया शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- नहीं होगा कोई बदलाव Bihar Shikshak Niyamawali 2023: Education Minister Chandrashekhar Said No Changes in Bihar New Teacher Manual Bihar Shikshak Niyamawali 2023: नई शिक्षक नियमावली पर आया शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- नहीं होगा कोई बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/6a940eb444ab6437e87dd449988df5221683684550971169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में लागू नई शिक्षक नियमावली का विरोध जारी है. शिक्षक अभ्यर्थी और कुछ संगठन विरोध में उतरे हैं. इस बीच बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर (Bihar Education Minister Chandrashekhar) का बड़ा बयान सामने आया है. मंगलवार (9 मई) को मीडिया से बातचीत में चंद्रशेखर ने कहा कि नई नियमावली में कोई बदलाव नहीं होगा. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि नई नियमावली जो आई है उसके समर्थन में लोगों को खड़ा होना चाहिए. इससे राज्य का हित होगा.
दुनिया भर में डंका बजता था: चंद्रशेखर
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति नियमावली का विरोध शिक्षा हित में नहीं है. चंद्रशेखर ने आगे मीडिया से कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि रही है. इसको वापस लाना है. सरकार की तरफ से उसी दिशा में कदम बढ़ाया गया है. बिहार की जो विरासत रही है, दुनिया भर में डंका बजता था. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इस नई नियमावली का विरोध कर रहे हैं वो रोजगार के खिलाफ हैं.
डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि नई नियमावली बेरोजगारी को दूर करने वाला एतिहासिक कदम है. यह राज्य और शिक्षा हित में सरकार की बहुत बड़ी पहल है. कहा कि इसका विरोध किसी भी स्तर पर सही नहीं ठहराया जा सकता है. शिक्षा मंत्री ने विरोध करने वाले युवाओं और संगठनों से कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए. यदि वे लटकाना चाहते हैं तो यह बेरोजगार युवाओं के हितों के प्रतिकूल होगा.
1.78 लाख शिक्षकों की होनी है बहाली
बता दें कि सरकार ने हाल ही में 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती की मंजूरी दी है. यह भर्ती नई नियमावली के तहत होगी. कैबिनेट से फैसला आने के बाद इसका विरोध शिक्षक अभ्यर्थी और नियोजित शिक्षक कर रहे हैं. क्योंकि नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी होने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा देनी होगी. उन्हें इसमें पास करना होगा. इसलिए सरकार से इसे वापस लेने की मांग की जा रही है. शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ साथ शिक्षक संघ ने भी इसका विरोध किया है.
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: 'जो करेंगे इनका सर्वनाश…', पटना में BJP का पोस्टर वार, महागठबंधन पर निशाना, लिखा- स्वागत बा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)