छेड़खानी के मामले में SHO ने लगाई पंचायत, आरोपित की लड़कियों से कराई पिटाई, SP ने किया निलंबित
घटना के बाद पीड़िता के परिजनों की ओर से स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दी गया था. लेकिन थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज ना करके वहां पंचायती की. चारों अभियुक्तों को थाना में बुलाया गया और उनसे माफी मंगवाई गई. उनकी पिटाई भी कराई गई.
![छेड़खानी के मामले में SHO ने लगाई पंचायत, आरोपित की लड़कियों से कराई पिटाई, SP ने किया निलंबित Bihar: SHO set up panchayat in case of molestation, beaten accused, SP suspended ann छेड़खानी के मामले में SHO ने लगाई पंचायत, आरोपित की लड़कियों से कराई पिटाई, SP ने किया निलंबित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/a1a79029683447634da9ed75ddf5dd01_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा: बिहार के आरा जिला के धोबहा ओपी के थानाध्यक्ष को पंचायती करना महंगा पड़ गया. छेड़खानी मामले में पंचायती करने का वीडियो वायरल होने के बाद भोजपुर एसपी ने एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, रविवार को धोबहा ओपी के एक गांव में तीन-चार लड़कों ने नाबालिक के साथ छेड़खानी की थी. इसी मामले में थानाध्यक्ष ने पंचायती की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
चप्पल से कराई थी पिटाई
वीडियो में पीड़िता थाना परिसर में आरोपितों को चप्पल से मारते दिख रही थी. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस ने लड़कों को गिरफ्तार करने के बजाय, पंचायती कर छोड़ दिया था. ऐसे में मामला संज्ञान में आने के बाद भोजपुर एसपी राकेश दुबे ने वीडियो की जांच का आदेश डीएसपी को दिया था. जांच में मामला सही पाए जाने के कार्रवाई की गई है.
इस संबंध में उन्होंने बताया कि यह घटना 9 मई को ही घटी थी. घटना के बाद पीड़िता के परिजनों की ओर से स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दी गया था. लेकिन थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज ना करके वहां पंचायत की. चारों अभियुक्तों को थाना में बुलाया गया और उनसे माफी मंगवाई गई. यही नहीं पीड़िता द्वारा अभियुक्तों की चप्पल से पिटाई कराई गई.
एसपी ने बताया कि फिलहाल मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही जो धोबहा थाना प्रभारी हैं, उन्हें निलंबित कर दिया गया है. चारों आरोपियों की गिरफ्तारी निश्चित है. वहीं, इस पंचायत में जो लोग भी शामिल हैं, वो सभी दोषी हैं, उन पर भी आगे कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
कोचिंग में हुई मोहब्बत, मंदिर में शादीः बिना बैंड-बाजा के लॉकडाउन में एक-दूसरे के हुए समीर और रितिका
सुशील मोदी की नीतीश कुमार को 'नसीहत', केंद्र पर ना रहें निर्भर; वैक्सीन के लिए निकालें ग्लोबल टेंडर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)