पटना: राजधानी पटना का किला हाउस सम्पत्ति विवाद में आज(शुक्रवार) गोलियों की आवाज से गूंज उठा. इतिहास की धरोहर पटना सिटी के किला हाउस में जालान परिवार के बीच उठे संपत्ति विवाद इस कदर बढ़ी कि मारपीट के बाद गोलीबारी की नौबत आ गई. इस गोलीबारी में राजीव कुमार नामक किराना दुकानदार सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हुये हैं.



इस मामले में जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है उसमें फायरिंग करते हुए एक शख्स का वीडियो सामने आया है. जिसमें वह हाथों में पिस्टल लिए हुए दिख रहा है कमरे से निकलकर फायरिंग करता है, फिर कमरे में चला जाता है .गोली लगने से राजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. वीडियो में परिवार के कुछ सदस्य कह रहे हैं कि जालान परिवार के आदित्य जैन और निखिल जैन ने मिलकर गोली मारी है. लोग राजीव को हॉस्पिटल ले जाने के लिए चिल्ला रहे हैं. किसी तरह राजीव को परिवार के कुछ सदस्यों ने गाड़ी में बिठाया, फिर हॉस्पिटल लेकर गए.



जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही किला हाउस के म्यूजियम का ताला तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था. इसमें हीरा कारोबारी रवि जलान के मैनेजर ने बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया था.


एफआईआर के लिए थाने में मैनेजर राजीव कुमार ने जो आवेदन दिया है उसमें दो करोड़ रूपये चोरी का आरोप लगाया गया हैं. इसमें करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया हैं.इस संबंध में पुलिस ने बताया की मामले की जांच की जा रही है बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी किला हाउस में आएं थे एक-दूसरे पक्ष फंसाने का की बात कह रहे है.



बताते चलें कि अभी 6 माह पहले भी रवि जलान व मनोहर जलान के बीच मारपीट की घटना हुई थी.इसको लेकर दोनों पक्षों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया था.वहीं घायल दुकानदार राजीव कुमार को गोली लगी है जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है दुकानदार को एक गोली लगी है.



इस घटना के संबंध में मनोहर जलान के परिवार क कहना है कि उनकी बेटी के ऊपर दर्जनों लोगों ने हमला कर दिया,जिसके चलते आत्मरक्षा में इनमहे गोली चलानी पड़ी. मेरे साथ भी मारपीट हुई है जिसमें मैं घायल हो गया हूं .



इस घटना के संबंध में सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार की माने तो गोली मुन्ना जालान ने चलाई थी. घटना में प्रयुक्त पिस्टल और गोली बरामद कर लिया गया है. CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है, जो भी मामले सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मुन्ना जालान खुद भी घायल हैं, उन्हें NMCH में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.


इनपुट: सत्यवीर केशरी