रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में बुधवार को अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामला जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उगर बिगहा गांव का है, जहां अंडे की कीमत को लेकर दुकानदार और ग्राहक आपस में भिड़ गए. मारपीट की इस घटना में महिला सहित पांच लोगों के घायल होने की सूचना है.
कीमत को लेकर हुआ विवाद
मिली जानकारी अनुसार उगर बिगहा निवासी उमेश शर्मा के अंडे की दुकान पर गांव का ही शख्स खरीदारी करने पहुंचा था. इसी दौरान कीमत को लेकर दोनों के बीच में तू-तू मैं-मैं हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई. इस दौरान पांच लोग घायल हो गए. मारपीट की सूचना स्थानीय थाने को दी गई. वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला ?
घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि उक्त व्यक्ति दुकान पर अंडे खरीदने के लिए आया था. पहले उसकी दुकानदार से दाम को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई. लेकिन फिर वो अंडे लेकर घर चला गया. लेकिन कुछ देर बाद वह वापस आया और कहा कि अंडे खराब हैं. इस पर दुकानदार ने कहा कि अंडे वापस कर, पैसे ले लो. ये सुनते ही ग्राहक गाली गलौज और मारपीट करने लगा.
इधर, घटना के संबंध में सासाराम मुफस्सिल थाना अध्यक्ष देवराज ने बताया कि अंडे की कीमत को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच बहस और मारपीट हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल दोनों के तरफ से किसी प्रकार का आवेदन थाने में नहीं दिया गए है. यदि आवेदन मिलता है, तो कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कोर्ट ने सुनाया अनोखा फैसला, मैट्रिक की परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर किशोर को किया बरी
रोहतास: कैदी मौत मामले में पुलिस की लापरवाही आई सामने, क्षमता से अधिक लोग वाहन में थे सवार