बिहार: गया में कोरोना के डर से दुकानदारों ने दो दिनों के लिए बंद की दुकानें, कहा- स्थिति नहीं सुधरी तो...
दुकानदारों का मानना है कि परैया बाजार ग्रामीण क्षेत्र का बाजार है, जहां शाम 7 बजे के बाद लोग वैसे भी नहीं आते. इसलिए यहां नाइट कर्फ्यू का कोई मतलब नहीं है. ऐसे में दिन में लगने वाली भीड़ को देखते हुए उन्होंने दुकान बंद करने का फैसला लिया है.
पटना: बिहार के गया जिले में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. रोजाना सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं. लोग संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना के डर से जिले के परैया प्रखण्ड के परैया बाजार के करीब 200 दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद करने का फैसला लिया है. जिला मुख्यालय से महज 16 किलोमीटर की दूर परैया बाजार के दुकानदारों ने नाइट कर्फ्यू लगने के बाद यह निर्णय लिया है.
नाइट कर्फ्यू को बताया बेअसर
दरअसल, दुकानदारों का मानना है कि परैया बाजार ग्रामीण क्षेत्र का बाजार है, जहां शाम 7 बजे के बाद लोग वैसे भी नहीं आते. इसलिए यहां नाइट कर्फ्यू का कोई मतलब नहीं है. ऐसे में दिन में लगने वाली भीड़, कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और कोरोना से मरने वाले लोगों को देखते हुए व्यवसायियों ने यह निर्णय लिया है कि शुक्रवार और शनिवार को वे सभी अपनी-अपनी दुकानों को पूरी तरह से बंद रखेंगे. इसके बावजूद स्थिति नियंत्रण में नहीं आई, तो वे इस अवधि को बढ़ाएंगे.
कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे लोग
बता दें कि पिछले 6 दिनों में जिले में कोरोना से कई लोगों की मौत हो गई है. इसके बावजूद दिन में बिना मास्क के लोग घूम रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में नाइट कर्फ्यू कारगर नहीं है. यही वजह से है कि व्यवसायी वर्ग के लोगों ने यह निर्णय लिया. इस संबंध में मौके पर उपस्थित परैया थाना प्रभारी ने बताया कि खुद की और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर यह बेहतर निर्णय है. यह दूसरे जिलों के लिए भी एक अच्छा संदेश है.
यह भी पढ़ें -
RJD की पूर्व विधायक कुंती देवी का निधन, लंबे समय से चल रही थीं बीमार