छपरा: बिहार के छपरा के अवतार नगर थाना क्षेत्र के डुमरी जुआरा चंवर में बिहार पुलिस के दारोगा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. बुधवार को डुमरी जुआरा स्टेशन के पास मृतक का शव बरमाद किया गया. मृतक दारोगा की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र के नाराव गांव निवासी राणा रविरंजन प्रताप सिंह के रूप में की गई है, जो समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाने में पदस्थापित थे.
कल देर शाम बरमाद किया गया शव
मिली जानकारी अनुसार रवि मंगलवार की देर शाम सब्जी खरीदने के लिए धनोरा बाजार गए थे. जब देर रात तक वो वापस नहीं लौटे, तब उनके बेटे अमन कुमार सिंह ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई. मामला संज्ञान में आने के बाद से पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी हुई थी. इसी बीच कल देर शाम उनका शव बरमाद किया गया. शव पर चोट के गहरे निशान दिख रहे थे. वहीं, शव के पास से लोहे की रॉड बरमाद की गई है. पुलिस का कहना है कि लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या की गई है.
24 घंटे के अंदर पुलिस ने बरामद कर लिया शव
मृतक के परिजनों ने बताया कि रवि मंगलवार की शाम 7:00 बजे घर से सब्जी खरीदने के लिए निकले थे, जब वह घर वापस नहीं लौटे तो उन्हें कॉल किया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था. इसके बाद पुलिस को लिखित शिकायत दी गयी. शिकायत के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने शव बरामद कर लिया. हत्या किन कारणों से की गई है, इस संबंध में परिजनों कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इधर, घटना के संबंध में सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मृतक दारोगा छह दिन की छुट्टी लेकर छपरा आया था. इस दौरान उसकी हत्या की गई है.
यह भी पढ़ें -
MLC बनने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने CM नीतीश को कहा 'थैंक यू', मांझी की नाराजगी पर दी ये प्रतिक्रिया
बिहार: फिलहाल स्कूल-कॉलेज नहीं होंगे बंद , PM मोदी के साथ बैठक के बाद CM नीतीश ने कही ये बात