सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में रविवार (05 नवंबर) को पोखर में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. घटना जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र की है. एक साथ तीन बच्चों की पानी से भरे पोखर में डूबने से मौत की खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया. देखते ही देखते गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. पूरा मामला बाजपट्टी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव का है. तीनों बच्चे चिमनी के बगल में पोखर में नहाने गए थे. इसी दौरान डूबने से सबकी मौत हो गई.


पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया शव


घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. गांव के लोग मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने लगे. वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों से मिली सूचना पर बाजपट्टी थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की बिंदुओं की जांच की जाएगी. मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.


चिमनी संचालक ने खुदवाया था गड्ढा, डूब गए बच्चे


इधर घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने बताया कि चिमनी मालिक ने ईंट बनाने को लेकर गहरा गड्ढा खुदवाया है. उसी जगह तीनों बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान तीनों बच्चे पोखर में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई.


मरने वालों में दो लड़कियां और एक लड़का शामिल


इस घटना में तीनों बच्चों में दो लड़कियां और एक लड़का शामिल है. उनकी पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी लाडली कुमारी, सोनी कुमारी और आदित्य कुमार के रूप में की गई है. मामले को लेकर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि बच्चे नदी में नहा रहे थे या खेलने के दौरान डूब गए हैं. इसकी जांच की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार ने आपको कंधे पर चढ़ाया, अकेले सरकार बना सकते थे...', अमित शाह पर खूब बोले ललन सिंह