Bihar News: 'मेरी पत्नी बहनोई के साथ भाग गई', BDO ने थाने में की शिकायत, प्रेमी के साथ जाते-जाते दे गई ये धमकी
Love Affair: पति ने नानपुर थाने में आवेदन दिया है. यह पूरा मामला पांच अगस्त का है. थाने में शिकायत के बाद ये मामला सामने आया है. आवेदन के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक बीडीओ नानपुर थाने में आवेदन देकर बताया कि उसकी पत्नी अपने बहनोई के साथ भाग गई है. बीडीओ ने थाने में दिए आवेदन में पूरी बात बताई है. शिकायत के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है. यह पूरी घटना पांच अगस्त की है. बताया जाता है कि पति और परिजनों के समझाने के बाद भी पत्नी नहीं मानी और अपने प्रेमी बहनोई के साथ भाग गई.
बीडीओ ने कहा कि पांच अगस्त की शाम करीब सात बजे प्रखंड कार्यालय से वो आवास पर पहुंचे. आवास पर देखा कि पत्नी का बहनोई मो. निजाम वहां मौजूद है. निजाम वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के करनेज गांव का निवासी है. हालांकि उन्हें नहीं पता था कि उनकी पत्नी बहनोई के साथ जाने का पूरा प्लान कर चुकी है. इसी दौरान पत्नी ने बीडीओ से कहा कि वह अपने बहनोई के साथ जाना चाहती है. पत्नी की बात सुनकर बीडीओ ने काफी समझाया. परिवार के सभी सदस्यों ने पत्नी को समझाया, लेकिन वह सुनने को तैयार ही नहीं थी.
बहनोई के साथ पत्नी ने भी दी बीडीओ की गाली
थाने में दर्ज प्राथमिकी में बीडीओ ने पुलिस को बताया है कि उनकी पत्नी को बहनोई के साथ जाने से जब उन्होंने मना किया तो वह आग बबूला हो गई. फिर पत्नी के साथ बहनोई ने भी गाली दी. मारपीट भी कर दी. घटना के दौरान आवास पर बीडीओ के दो भाई भी थे. दोनों ने मारपीट के दौरान बचाव किया.
बीडीओ ने आवेदन में यह भी बताया है कि पत्नी जाते-जाते घर से कीमती आभूषण भी ले गई है. कीमत करीब छह लाख रुपये है. आवास से निकलने के दौरान दोनों ने बीडीओ को दहेज अधिनियम एवं प्रताड़ना के मामले में मुकदमा कर जेल भिजवाने की धमकी भी दी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर फिलहाल मामले की जांच हो रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में लड़कियां भी बेच रहीं शराब? प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा- 'इस सरकार ने...'