सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में सोमवार की सुबह करीब 3.30 बजे छापेमारी करने गई पुलिस पर शराब के धंधेबाजों ने हमला कर दिया. इस दौरान मुठभेड़ में एक शराब तस्कर मारा गया जबकि तीन धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के बुधनगरा गांव में छापेमारी करने गई थी. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक की पहचान प्रिंस सिंह के रूप में की गई है.


पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धंधेबाज शराब की बड़ी खेप के साथ घर आने वाला है. सूचना पर पुलिस पहुंची. शराब लदे ट्रक के साथ प्रिंस समेत अन्य तस्कर मौजूद थे. पुलिस ने घेर लिया. पकड़े जाने के डर से सबसे पहले प्रिंस ने फायरिंग शुरू की. पुलिस ने भी गोली चलाई. प्रिंस को गोली लग गई. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने उसे और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया. प्रिंस को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई.


प्रिंस के खिलाफ कई थानों में दर्ज है केस


सीतामढ़ी के एसपी हरकिशोर राय ने इस घटना की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि पुलिस अन्य तस्करों को पकड़ने की कार्रवाई कर रही है. बताया गया कि प्रिंस कुमार के खिलाफ कई थानों में केस दर्ज है. उसके खिलाफ नानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना और दरभंगा जिले के जाले थाना में भी शराब समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं.


घटना के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी ली. एसपी हरकिशोर राय भी पुपरी पहुंचे. घटना वाले गांव में भी बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. घटना के बाद शराब तस्करों में हड़कंप है. 


यह भी पढ़ें- Patna Junction Video: पटना जंक्शन पर अचानक चलने लगी अश्लील फिल्म, रेलवे अधिकारी ने लिया ये बड़ा एक्शन