Criminal Ramji Rai Shot Dead In Patna: सीतामढ़ी के गैंगस्टर रामजी राय की शुक्रवार (16 अगस्त) को पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई, यह घटना पटना के सगुना मोड़ के पास हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. मृतक अपराधी के खिलाफ सीतामढ़ी के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. हत्या को अंजाम विकास झा नाम के गैंग ने दिया है, जिसने कबूल किया है कि ये हत्या आतंक को खत्म करने के लिए की गई है. 


हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि मृतक की पहचान सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर निवासी रामेश्वर राय के पुत्र रामजी राय उर्फ ​​रामकुमार उम्र 36 साल के रूप में हुई है. जानकारी मिली है कि रामजी का आपराधिक इतिहास रहा है. एफएसएल टीम को बुलाया गया है. घटनास्थल के आस-पास लगे कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है.




 आधार कार्ड से हुई मृतक की पहचान


बताया जाता है कि पुलिस ने जांच की तो रामजी के पैंट की जेब में पर्स में आधार कार्ड मिला. इसी से उसकी पहचान हुई. अधार कार्ड सीतामढ़ी का था. सीतामढ़ी में उसके परिजनों को सूचना दी गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रामजी की हाल ही में शादी हुई थी. परिजन पटना के लिए रवाना हो चुके हैं, उनके आने के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है. 


ठेकेदारी का काम करता था रामजी राय


जानकारी के मुताबिक रामजी पटना में रहकर ठेकेदारी का काम करता था. दोपहर करीब तीन बजे वह बाइक से कहीं जा रहा था इसी दौरान पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चार गोलियां लगने से रामजी जमीन पर गिर पड़ा, इसके बाद हत्यारे भाग निकले. रामजी राय की हत्या के बाद कुख्यात संतोष झा गिरोह के पूर्व शूटर विकास झा ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है.


इस हत्या से जुड़ा एक पत्र भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें यह लिखा हुआ है कि मैं प्रवक्ता राजा आप सभी मीडिया को सूचित करता हूं कि 16 अगस्त को पटना के पटना के फोर्ड सर्विस सेंटर के पास अपराधी रामकुमार की हत्या हुई है, उस हत्या की जिम्मेदारी मैं लेता हूं. पत्र में आगे लिखा है कि सीतामढ़ी डुमरा कल्याण पदाधिकारी की हत्या और आम लोगों के बीच व्याप्त रामजी के डर को खत्म करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है.


ये भी पढ़ेंः  Bihar News: बक्सर उत्पाद अधीक्षक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, पुलिस क्यों कर रही तलाश? जानें