सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में रविवार को उत्पाद विभाग, पटना की सूचना के आधार पर पुपरी एसडीपीओ प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने सुरसंड थाना क्षेत्र के विररख गांव में एसएच- 87 के किनारे स्थित नागेंद्र महतो के बालू - सीमेंट की दुकान परिसर से एक ट्रक पर लदी हरियाणा निर्मित 522 कार्टन (4,767.21 लीटर ) शराब जब्त करते हुए तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि ट्रक का चालक भागने में सफल रहा.


पुलिस गिरफ्त में आए तीनों की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के तलखापुर निवासी इस्लाम खां के बेटे सलामत, गफार खान के बेटे अनीश खान और थाना क्षेत्र के विररख गांव निवासी योगेंद्र साह के बेटे श्यामबाबू साह के रूप में हुई है. पुलिस ने कुछ अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है.


थानाध्यक्ष भोला कुमार सिंह ने बताया कि श्यामबाबू साह की निशानदेही पर सुरसंड निवासी पंकज ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, संदेह के आधार पर विभिन्न स्थानों से दो बाइक समेत 6 चार पहिया वाहन जब्त किया गया है. बताया गया कि उक्त दुकान परिसर में ट्रक से शराब की कार्टून उतारी जा रही थी.


पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक के पीछे व ढाला के उपर बनाए गए छत पर पेवर लाइट (सीमेंट से बना ईंट) लदी हुई थी. ईंट के नीचे शराब छुपाकर लाया गया था. फिलहाल पुलिस ने शराब और शराब लदी ट्रक को जब्त कर लिया है.


इधर, डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर रविवार की रात्रि उत्पाद विभाग द्वारा बाजपट्टी - पुपरी मुख्य पथ में भासर के समीप से बड़ी मात्रा में शराब से लदी स्कार्पियो को जब्त किया गया. जांच के बाद उक्त वाहन पर 40 पेटी शराब पाया गया. बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद की टीम ने शराब लदी वाहन का पीछा कर करना शुरू लिया.


इधर, पकड़े जाने के भय से चालक ने वाहन से अपना संतुलन खो दिया और स्कार्पियो एक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. यह घटना भासर के समीप की है. दुर्घटना में उत्पाद विभाग के कुछ कर्मी भी आंशिक रूप से जख्मी हो गए. हालांकि, इसके बाद मौके से वाहन और शराब जब्त करने के साथ ही उसपर सवार दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया.