सीतामढ़ी: प्रेमी के साथ भागने को लेकर सुर्खियों में आई सीतामढ़ी के एक पंचायत की मुखिया को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने गुरुवार को फरार मुखिया का जिला कोर्ट में बयान दर्ज कराया और फिर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर आई. बरामद मुखिया ने पूछे जाने पर कथित प्रेमी को पहचानने से ना सिर्फ इनकार कर दिया. बल्कि अपने पति पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए नाराज होकर अपने मायके चले जाने की भी बात कही.
पति ने दर्ज कराई थी एफआईआर
बता दें कि नौ मार्च से मुखिया लापता थी. ऐसा दावा किया जा रहा था कि मुखिया अपने प्रेमी संग भाग गई है. इस मामले में मुखिया पति ने थाने में तीन लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. गांव के ही तीन लोगों को नामजद भी किया गया था. तब से अब तक यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ था. बीते 10 दिनों से सोशल मीडिया पर यह प्रकरण छाया हुआ था. लेकिन अब महिला मुखिया को बरामद कर लिया गया है.
Patna News: बेटे की पिटाई होते देख दौड़कर बीच बचाव करने पहुंची थी मां, गोली लगने से चली गई जान
पंचायत को छोड़ प्रेमी को अपनाया
बता दें कि महिला मुखिया ने पंचायत चुनाव में काफी मेहनत कर जीत हासिल की थी. उसका सपना था कि वो पंचायत का विकास करे. लेकिन इसी बीच उसे गांव के ही एक शख्स से प्यार हो गया, जिसके बाद अपने सारे कर्तव्यों को छोड़कर वो प्रेमी संग फरार हो गई. इस मामले में जिले के कन्हौली थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर मुखिया पति ने राम प्रकाश कापर और उसके दो पुत्र संजय कापर और विजय कापर को आरोपित किया था.
प्राथमिकी में शादी की नियत से मुखिया के अपहरण की बात कही गई थी. लेकिन कोर्ट में महिला मुखिया ने कुछ और ही बयान दिया. ऐसे में पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें -