Bihar News: सीतामढ़ी में युवक को मिली प्रेम करने की सजा, परिजनों का आरोप- जन्माष्टमी के दिन पीट-पीटकर मार डाला
Young Man Murder: सोमवार की रात जन्माष्टमी के अवसर पर युवक गांव के मठ पर मेला देखने गया था. सुबह तक वह घर नहीं लौटा. आरोप है कि प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर कर उसे मार डाला गया है.
Young Man Murder In Sitamarhi: सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना अंतर्गत कमलदह गांव में सोमवार (27 अगस्त) की रात को प्रेम प्रसंग में लड़की वालों के परिजनों ने प्रेमी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है. खास बात यह है कि जन्माष्टमी के अवसर पर बुलाकर हत्या की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
प्रेम प्रसंग में गई जान
जानकारी के अनुसार, गांव के वीरेंद्र साह के करीब 19 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, चूंकि लड़का और लड़की अलग-अलग जाति से संबंध रखते थे, इसलिए इस बात की जानकारी मिलने पर लड़की वालों को यह नागवार गुजरा. मामले को लेकर कुछ दिन पूर्व गांव में पंचायती भी हुई थी, जिसमें लड़का पक्ष पर 51 हजार रुपये का जुर्माना किया गया था. बावजूद लड़की वालों की ओर से लड़के को धमकी दी जाती थी. बताया गया है कि बीती रात लड़का गांव में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी मेला देखने के लिए गया था. आरोप है कि मेले से ही युवक को लड़की वालों ने उठा लिया और अपने घर ले जाकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.
इसी बीच पुलिस को सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और आरोपियों के कब्जे से छुड़ाकर अधमरी अवस्था में सुमित कुमार नामक युवक को सदर अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. बाद में पुलिस ने मृतक सुमित के पिता का बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पिता वीरेंद्र साह ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि सोमवार की रात जन्माष्टमी के अवसर पर उसका पुत्र सुमित गांव के मठ पर मेला देखने गया था. सुबह 3.00 बजे तक वह नहीं लौटा, तो बड़ा पुत्र अमित कुमार उसे ढूंढने निकला.
51 हजार का लगा था जुर्माना
इस दौरान उसे पता चला कि आरोपित विजय मंडल सुमित के साथ मारपीट करके घर के बाहर बांधकर रखे हुए है. अमित के सामने ही हरदेव मंडल, राजकुमार मंडल, राम पवित्र मंडल और किशोर मंडल सुमित को पीट रहे थे. तब अमित ने बथनाहा पुलिस को जानकारी दी. बताया है कि उसके पुत्र सुमित का गांव के विजय मंडल की पुत्री से पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब 25 दिन पूर्व शादी की नीयत से लड़की और लड़का घर से चले गए थे. बाद में समझाने-बुझाने के बाद घर लौट आए. बीते तीन अगस्त को इसको लेकर पंचायती हुई, जिसमें लड़का पक्ष पर 51 हजार का जुर्माना लगाया गया था. फिर लड़का और लड़की अपने-अपने घर चले गए.
इसके बाद भी लड़की वालों की तरफ से बार-बार कॉल करके धमकी दी जा रही थी कि जब भी लड़का मिलेगा, उसे जान से मार दिया जाएगा. इसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है. बाद में पता चला कि एक साजिश के तहत लड़की ने सुमित को शादी करने की लालच देकर कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बुलाया और पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ेः Bihar News: मोतिहारी में रील्स बनाने के दौरान ट्रक ने तीन बाइक सवार को रौंदा, दो की मौके पर ही मौत