सीवान: बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव में गुरुवार (8 फरवरी) की दोपहर एक देवर ने अपनी भाभी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या के पीछे जमीन विवाद (Land Dispute) की बात सामने आई है. आरोप है कि देवर ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. आक्रोशित लोगों ने शव को सीवान सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) के गेट पर रख कर जमकर हंगामा किया. परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.


मृतक महिला की पहचान नवलपुर निवासी राजेंद्र यादव की पत्नी कावित्री देवी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि कई सालों से भाई-भाई में जमीन का विवाद चलता आ रहा है. इसको लेकर आरोपी संतोष यादव ने कुछ रुपये की मांग की थी. महिला का पति किसी काम से घर से बाहर गया था. इसी बीच देवर की अपनी भाभी से जमीन को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद महिला पर धारदार हथियार से उसने हमला कर दिया. महिला खून से लथपथ हो गई. घायल महिला को सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


पुलिस ने समझाकर जाम को हटाया


महिला की हत्या करने का आरोप उसके देवर और रिश्तेदारों पर लगा है. सदर अस्पताल के गेट के सामने शव रखकर सड़क जाम करने की सूचना पर पुलिस पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों और परिजनों को समझाकर जाम को हटाया. परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है.


इस मामले में बड़हरिया थाना प्रभारी रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि ये पारिवारिक झगड़ा में हत्या हुई है. पैसे के लेनदेन और जमीन विवाद दोनों बातें सामने आ रही हैं. हत्या के बाद आरोपित फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें- 'जंगलराज की याद दिला देंगे', राम मंदिर के यजमान रहे डॉ. आरएन सिंह से मांगी रंगदारी, कहा- 'मदद करो...'