सीवान: 20 अक्टूबर को नौतन थाना इलाके के रामगढ़ के रहने वाले सोनू कुमार सिंह ने अपनी पत्नी के अपहरण की मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बारे में जब उसकी पत्नी को पता चला तो आज शनिवार को वो नकाब पहनकर थाने पहुंच गई. कहने लगी कि उसका कोई अपहरण नहीं हुआ. इसके बाद उसने एक-एक कर पूरी बात बताई और उल्टा पति पर ही गंभीर आरोप लगा दिया.


इधर, पति की ओर दर्ज कराई गई प्राथमिकी पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने आरोपित जीवन यादव के घर पर छापेमारी भी कर दी. आज शनिवार की अल सुबह सोनू की पत्नी स्वाति सिंह ने थाने पहुंची. मीडिया के सामने खुलासा किया कि उसका अपहरण नहीं हुआ है. जीवन यादव पर जो आरोप है वह गलत और बेबुनियाद है. स्वाति ने कहा कि उसका पति सोनू कुमार सिंह और उसका परिवार प्रताड़ित करता है. उसने इसकी शिकायत 17 अक्टूबर को ही थाने में की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.


पत्नी ने की न्याय की मांग


स्वाति ने कहा कि वह जीवन यादव को नहीं जानती है. बस इतना जानती है कि वह एक समाजसेवी है. उसने कहा कि पति ने सच्चाई छुपाने के लिए जीवन यादव पर झूठा अपहरण का केस दर्ज करवा दिया है. उसे जब इसके बारे में खबर मिली तो वह नकाब पहनकर छुप कर थाने पहुंची है. अब उसे ससुराल नहीं जाना है. बस अब न्याय चाहिए.


पति ने लगाया था ये आरोप


मुफस्सिल थाने सोनू सिंह ने पत्नी के अपहरण के मामले में समाजसेवी जीवन यादव पर आरोप लगाया था. कहा था कि उसकी पत्नी लगातार फोन पर उससे बात करती थी. पति ने अपनी पत्नी स्वाति सिंह पर घर से करीब पांच लाख रुपये कैश और करीब चार लाख के जेवर लेकर भागने का आरोप लगाया था.


कौन है जीवन यादव?


जीवन यादव समाजसेवी है. वो आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का रिश्तेदार भी है. जिस दिन केस दर्ज हुआ उसके दो दिन पहले से ही जीवन यादव की तबीयत काफी ज्यादा खराब थी. वह गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती है.


यह भी पढ़ें- Patna News: जीतन राम मांझी के बयान को RJD ने बताया- उम्र का असर, शक्ति यादव ने प्रशांत किशोर को भी नहीं छोड़ा