Loot In Siwan: बिहार के सीवान में नौतन थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट की घटना हुई है, जहां रविवार (20 अक्टूबर) को चार हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है. दोपहर करीब 12 बजकर 51 मिनट पर 4 की संख्या में हथियार से लैस बदमाशों ने लक्ष्मी जेवेलर्स शॉप से लाखों के जेवरात लूट लिए और मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दिनदहाड़े हुई बड़ी लूट की वारदात
घटना के बाद स्वर्ण व्यवसायी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगालें जा रहे हैं. दिनदहाड़े हुई बड़ी लूट की वारदात से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मदन चौक पर मनोज कुमार शर्मा की आभूषण की दुकान है, जहां ये लूट हुई है.
घटना तब हुई मनोज कुमार शर्मा अपने ग्राहकों को आभूषण दिखा रहे थे, तभी अचानक दो मोटरसाइकिल से तीन बदमाश उतरे और दुकानदार की कनपटी पर बंदूक सटा दी. वहीं, उनके आदमियों ने दुकान से सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए और अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है, वहीं पुलिस ने भी कार्रवाई का भरोसा जताया है.
एसपी अमितेश कुमार ने क्या कहा?
लूट की सूचना मिलने पर सीवान एसपी अमितेश कुमार भी मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि ज्वेलरी दुकान में लूट की सूचना मिली है. थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंच गए हैं. एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि दुकानदार के बताने के अनुसार तकरीबन 15 से 20 लाख की ज्वेलरी की लूट हुई है, जिसमे अंगूठी व पांव के पायल की लूट हुई है. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि 50 से 60 लाख की लूट की घटना हुई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार के इस शहर में नॉनवेज बिक्री पर बैन, 27 अक्टूबर से नहीं मिलेंगे चिकेन, मटन और फिश