Siwan News: सीवान में सालगिरह के एक दिन पहले ही महिला की मौत, 2020 में हुई थी शादी, मां ने लगाया हत्या का आरोप
Bihar News: महिला छपरा जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव की रहने वाली थी. पिता का कहना है कि दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित किया जाता था.
सीवान: शादी की सालगिरह के एक दिन पहले ही एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना मंगलवार (27 जून) रात की है. बुधवार (28 जून) की सुबह जब मायके वाले पहुंचे तो ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया. घटना के बाद ससुराल के लोग मौके से फरार हो गए. पूरा मामला सीवान जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के हसनपुरा का है. गला दबाकर हत्या कर देने की बात कही जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि कैसे मौत हुई है.
महिला छपरा जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव के रहने वाले अख्तर अंसारी की पुत्री शगुफ्ता खातून थी. शगुफ्ता की शादी हसनपुरा के व्यवसायी शमसुद्दीन अंसारी के पुत्र राजा अंसारी से 28 जून 2020 को हुई थी. अख्तर अंसारी ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित करते थे. फोन पर बेटी हर चीज बताती थी. रिकॉर्डिंग भी है. हालांकि उन्होंने कई बार बेटी को ही समझाया कि धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा.
दामाद ने फोन कर मौत के बारे में बताया
पिता ने बताया कि वे परिवार के साथ टाटा रहते हैं. बकरीद पर वे परिवार के साथ टाटा से छपरा आ रहे थे. इसके बाद उनकी बेटी के यहां से दामाद का फोन आया रात में कि आपकी बेटी मर चुकी है. जब परिवार के साथ हसनपुरा आए तो देखा कि बेटी बेड पर पड़ी हुई है. चेहरा काला पड़ा हुआ है और गर्दन पर निशान थे. इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची एमएच नगर हसनपुरा थाने की पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. मामले के बारे में जानकारी ली. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. घटना के बाद मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि शगुफ्ता के दो बच्चे हैं. एक 2 साल की बेटी और एक 10 माह का बेटा है.
यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: हो गई प्यार की जीत! प्रेमिका ने महिला थाने में की दारोगा जी से शादी, पुलिसवाले बने बाराती