अररिया: बिहार के अररिया जिले में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के पलासी प्रखंड के चहटपुर पंचायत के कवैय्या गांव की है, जहां आग में झुलसकर छह बच्चों की मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. मिली जानकारी अनुसार सभी बच्चे खेत के बगल में बने फूस की झोपड़ी में खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक झोपड़ी में आग लगने से सभी बच्चे झुलस गए और मौके पर ही सबकी मौत हो गयी.
सूचना के बाद एसपी हृदयकान्त, सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार और सदर एसडीओ पलासी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद अधिकारियों ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया.
बता दें कि फूस से बनी झोपड़ी में सभी बच्चे खेल रहे थे. इसी क्रम में झोपड़ी में आग लग गई और सभी बच्चे आग में फंस गए. ऐसे में जलकर सभी की मौके पर ही मौत हो गयी. आग लगने के कारण का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. स्थनीय लोगों की मानें तो सभी बच्चे झोपड़ी में मक्का पका रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ है.
बता दें कि मृतकों में दो बच्चियां भी शामिल थीं. सभी मृत बच्चे पांच से छह साल के हैं. मृतकों में मोहम्मद यूनिक की पांच साल का बेटा अशरफ, मिन्हाज की छह साल की बच्ची मुन्नी, मोहम्मद फारूक का पांच साल का बेटा बरकश अली, मोहम्मद मतीन का पांच साल का बेटा अली हासन, मोहम्मद तनवीर की पांच साल की बेटी खुशनियार, मोहम्मद मंजूर के छह साल का बेटा दिलवर शामिल हैं. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें -
सड़क हादसे में घायल लोगों के लिए मसीहा हैं ये महिला, अब तक हजारों लोगों की कर चुकी हैं मदद
बिहार: होली खेलने के बहाने युवक को खेत ले गए दोस्त, फिर गोली मारकर कर दी हत्या