पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के छह सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चोरी की 13 बाइक भी बरामद की है. दरअसल, बीते 5 जून को जिले के हाट थाना क्षेत्र में बाइक की चोरी की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई.
इधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी दया शंकर के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर आनंद कुमार पांडे के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष के हाट आनंद मोहन गुप्ता आदि पुलिसकर्मी शामिल थे.
सीमांचल के जिलों में देते थे घटना को अंजाम
गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सहयोग, मानवीय स्रोतों से प्राप्त सूचना के आधार पर एक अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया. ये गिरोह पूर्णिया, अररिया, कटिहार और अन्य सीमावर्ती जिलों में बाइक चोरी कर सीमांचल के अन्य जिलों और पश्चिम बंगाल में बेचा करता था.
चार थानों की पुलिस ने की छापेमारी
अनुसंधान के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर के हाट थाना पुलिस के साथ सहायक खजांची थाना, मधुबनी टीओपी और मरंगा थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में गिरोह के सरगना इंदल यादव और उसके सहयोगी सिद्धार्थ यादव को उसके कटिहार स्थित घर से 11 बाइक के साथ दबोचा गया. इसके अलावा चार अन्य आरोपियों को डगरुआ से एक बाइक और पूर्णिया से एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में कुल 13 बाइक बरामद की गईं हैं. जबकि 6 अभियुक्त पुलिस की हिरासत में हैं. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कोरोना के बीच गया में डायरिया ने बरपाया कहर, इस गांव के कई लोग अस्पताल में हुए भर्ती
बिहारः इलाज के नाम पर महिला से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 8 महीने तक बनाता रहा संबंध