Patna News: शराबबंदी वाले बिहार में युवा वर्ग के बीच ड्रग्स के बढ़ते प्रचलन ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है. पुलिस लगातार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जो युवाओं को मौत परोस रहे हैं. इसी क्रम में दानापुर थाना की पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने दानापुर के सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल के पीछे से छह युवक को ब्राउन शुगर बेचते हुए गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से नकद रुपये समेत चार बाइक भी जब्त की है. 


ग्राहक बनकर पहुंची थी पुलिस


बताया जाता है कि दानापुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सगुना मोड़ के पास स्थित एक निजी अस्पताल के पीछे कुछ युवाओं द्वारा ब्राउन शुगर बेची जा रही है. इसी सूचना के तहत दानापुर पुलिस ग्राहक बनकर गई और अस्पताल के पीछे छापेमारी की. इस दौरान धंधेबाजों की गिरफ्तारी हुई.


Bihar Politics: जेडीयू के ‘हीरो’ को पप्पू यादव ने कहा शिखंडी, बोले- ललन सिंह अर्जुन बने हैं तो CM नीतीश को समझ लेना चाहिए


इस संबंध में दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि दानापुर क्षेत्र में स्पेशल ड्राइव चलाते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. ये अपराधी नारकोटिक्स ड्रग्स व अफीम का धंधा करते हैं. वे दानापुर थाना क्षेत्र और पटना के अन्य इलाकों में इसकी सप्लाई करते हैं. गिरफ्तार सभी बिहटा और मनेर के रहने वाले हैं.


अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी


उन्होंने कहा कि धंधेबाज छोटे-छोटे पैकेट में ड्रग्स की पैकिंग कर अलग-अलग एरिया में सप्लाई करते हैं. गिरफ्तार धंधेबाजों के पास से अलग-अलग किस्म के 106 ग्राम नारकोटिक्स अफीम बरामद की गई है, जिसकी बाजार में लगभग 2 से ढाई लाख रुपए कीमत आंकी जा रही है. इनका ग्रुप काफी बड़ा है, उसमें शामिल कई लोगों को चिन्हित किया गया है. उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 


यह भी पढ़ें -


UP Election 2022: यूपी में JDU को नहीं मिला BJP का साथ, दिल्ली से लेकर पटना तक ललन सिंह ने आरसीपी पर फोड़ा ठीकरा


UP Election 2022: अब बीजेपी का इंतजार नहीं! यूपी में CM नीतीश कुमार की पार्टी ने तैयार कर ली 26 सीटों की पहली सूची