Smart Prepaid Meter: बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है. सरकार की ओर से कहा गया है कि 2025 तक इसे हर जगह लगा दिया जाएगा. नए मीटर में ज्यादा बिजली बिल आने को लेकर सबसे अधिक शिकायत है. विपक्ष सरकार को घेर रहा है. प्रदर्शन भी हो चुका है. आम लोगों की भी अपनी-अपनी शिकायतें हैं. इस बीच पटना प्रमंडलीय कार्यालय के बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनोद कुमार से हमने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर बात की है. उन्होंने कई जरूरी सवालों का जवाब दिया है. पढ़िए बातचीत के अंश.


पुराने और स्मार्ट मीटर में क्या अंतर है?


दोनों मीटर एक तरह का है. स्मार्ट मीटर में टेक्निकल चीजें आ गई हैं जिससे बिजली खपत का डाटा कलेक्ट करने में विभाग को सहूलियत होती है. उपभोक्ता कितनी बिजली खपत कर रहा है और कितना यूनिट आया है इसकी पारदर्शिता के साथ अब डाटा कलेक्ट होता है. स्मार्ट मीटर से यह भी जानकारी मिल जाती है कि कितने देर तक बिजली लोगों को नहीं मिली है. अगर 21 घंटे तक बिजली नहीं मिलती है तो नियम के अनुसार फिक्स चार्ज में विभाग को छूट देना है जो पुराने मीटर से नहीं हो पाता था.


स्मार्ट मीटर तेज चलता है?


ऐसी कोई बात नहीं है. यह अफवाह है. एनएबीएल लैब से अप्रूव्ड होने पर ही किसी कंज्यूमर का मीटर लगता है. स्मार्ट मीटर और पुराने दोनों एनएबीएल से अप्रूव्ड हैं. सभी बिजली कार्यालय में दोनों मीटर को रखकर सुविधा केंद्र बनाया गया है. जिन्हें शक है वह जाकर जांच कर देख सकते हैं.


नए मीटर में बिजली बिल ज्यादा आता है?


यह भी एक भ्रम है. बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग की ओर से बीपीएल कंज्यूमर, ग्रामीण और शहरी कंज्यूमर के लिए अलग-अलग जो दर निर्धारित की गई है उसी अनुसार चार्ज लिया जाता है. जो बिजली दर तय होता है उसमें सरकार सब्सिडी देती है और उसके बाद ही यूनिट चार्ज होता है. यह चार्ज नॉर्मल मीटर में भी वही था जो अभी स्मार्ट मीटर में लग रहा है.


क्या स्मार्ट मीटर में एक्स्ट्रा चार्ज लगता है?


ऐसी कोई बात नहीं है. पहले पुराने मीटर में भार का आकलन मीटर रीडर नहीं कर पाते थे. अब स्मार्ट मीटर में अगर आप एक किलोवाट का भार लिए हुए हैं और डेढ़ किलो वाट या 2 किलोवाट बिजली खपत कर रहे हैं तो छह महीने तक चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन उसके बाद चार्ज देना पड़ेगा.


रिचार्ज खत्म होने पर रात में बिजली कट जाती है?


जिस दिन कार्यालय बंद रहता है या किसी भी पर्व-त्योहार की छुट्टी रहती है उस दिन रिचार्ज खत्म होने पर भी बिजली नहीं कटती है. कार्यालय की अवधि में ही बिजली कटती है. रात में तो ऐसा होता ही नहीं है. स्मार्ट मीटर के आगे में ही एक पुश बटन है. रिचार्ज खत्म होने पर बिजली कट जाती है तो आप उसी वक्त 20 सेकंड के लिए बटन को दबाए रखें तो बिजली आ जाएगी. हालांकि 72 घंटे के अंदर आपको रिचार्ज करना होगा नहीं तो बिजली कट जाएगी.


चर्चा है कि स्मार्ट मीटर बिजली एजेंसियों को फायदा पहुंचाने वाला है?


स्मार्ट मीटर नई तकनीक से लैस है. एजेंसी का काम सिर्फ मीटर लगाना है. जो बिल आता है वह बिजली विभाग के पास आता है. एजेंसी के पास नहीं जाता है. सिर्फ मीटर लगाने का खर्च ही एजेंसी को मिलता है.


ऐसी चर्चा है कि अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए जियो का सिम कार्ड लगाया गया है?


स्मार्ट मीटर में जो सिम कार्ड लगे हैं वह दो कंपनियों के हैं. जहां जिस जगह पर जिसका अच्छा नेटवर्क होता है वहां उस कंपनी का ही सिम कार्ड वाला मीटर लगाया जाता है. जियो का सबसे ज्यादा नेटवर्क होता है तो जियो का लगता है, लेकिन कहीं-कहीं जियो काम नहीं करता है तो एयरटेल का भी सिम लगाया जाता है. स्मार्ट मीटर में सिम कार्ड लगाने का मकसद है कि मीटर का उपयोग और डाटा का मैसेज मिलता रहे. अगर कहीं जियो या एयरटेल दोनों काम नहीं करता है तो वहां रेडियो फ्रीक्वेंसी काम करता है. 


स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ हो सकता है?


स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ करते हैं तो सबसे पहले उसका मैसेज हम लोग को मिल जाएगा. दूसरी बात कि अगर छेड़छाड़ करते हैं तो निश्चित तौर पर यूनिट कम उठेगा, तो हम लोग भी रीड करते हैं कि वहां यूनिट क्यों कम आ रहा है. लेट से रिचार्ज होगा तो हम लोग भी अध्ययन करते हैं कि क्या बगैर बिजली के कंज्यूमर है. 


कहां नहीं लगेगा स्मार्ट मीटर?


स्मार्ट मीटर की क्षमता 19 किलोवाट ही है. ऐसे में 19 किलोवाट के अंदर उपयोग होने वाली जगहों पर ही स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. जैसे घर, अपार्टमेंट, कार्यालय, छोटे-छोटे कुटीर उद्योग में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. बड़े-बड़े कल-कारखानों में 19 किलोवाट से ऊपर क्षमता वाले मीटर लगते हैं. इन जगहों पर अभी स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जा रहा है, लेकिन इसकी भी प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही बड़े-बड़े कारखानों में भी स्मार्ट मीटर लग जाएंगे.


यह भी पढ़ें- हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के रुझानों पर बिहार BJP से आई पहली प्रतिक्रिया, बहुमत से पीछे होने पर क्या बोली पार्टी?