सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने शराब तस्कर के घर में छापेमारी कर लाखों की अंग्रेज़ी शराब जब्त की है. हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर घर से भागने में सफल रहा. बता दें कि उत्पाद अधीक्षक स्मिता प्रीतम के नेतृव में गुप्त सूचना के आधार पर जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के रहुआ वार्ड नंबर-11 के रहने वाले राहुल यादव के घर में छापेमारी की गई थी.


668 लीटर शराब किया जब्त


छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड की 668 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. ऐसे में जिस में घर से शराब बरामद की गई, उस घर को उत्पाद विभाग की टीम द्वारा सील कर दिया गया है. साथ ही कारोबारी राहुल यादव पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.


उत्पाद अधीक्षक ने कही ये बात


उत्पाद अधीक्षक स्मिता प्रीतम की मानें तो गुप्त सूचना के आधार पर राहुल के घर में छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांडों की 1549 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है. जल्द ही तस्कर सलाखों के पीछे होगा. मालूम हो कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराब पीना-पिलाना और बेचना अपराध है. इसके बावजूद शराब तस्कर तरह-तरह की तरकीब लगाकर अवैध शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: तेज प्रताप के अगरबत्ती के बिजनेस पर नीतीश कुमार के मंत्री ने कसा तंज, जानें क्या कहा


RJD Ruckus: RJD में घमासान! जगदानंद सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, तेज प्रताप से चल रहे थे नाराज