मुजफ्फरपुर : जिले में डीआरआई की टीम नें सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.डीआरआई ने 3 किलो सोना के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.जब्त सोने की बाजार में कीमत डेढ करोड़ रुपए आंकी गई है. यह सोना बिस्किट के रूप में है. तस्करों ने चालाकी के साथ सोने के बिस्किट को तस्करों के पैंट में सिल दिया गया था, जिससे प्रशासन को धोखा दिया जा सके. लेकिन डीआरआई के अधिकारियों के सामने उनकी नहीं चली और अधिकारियों ने इनकी चालाकी की पोल खोल दी और सोने के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार जब्त सोना म्यांमार से लाया गया था.इन स्मगलरों ने यह कन्साइन्मेंट असम के गुवाहाटी में राजस्थान के दो तस्करों को सौंपा था. वहां से बस से दोनों तस्कर मुजफ्फरपुर पहुंचे थे और बैरिया बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे. यहां से भी बस से निकलने की उनकी योजना थी, लेकिन डीआराई को इसकी गुप्त सूचना मिल गयी. ऑफिसर्स ने जाल बिछाकर होटल में छापामारी की और तस्करों को दबोच लिया.
दोनों स्मगलरों को गिरफ्तार करके डीआरआई अपने ऑफिस ले गई जहां उनसे पूछताछ की गई पूछताछ के क्रम में दोनों तस्करों ने बताया कि यह सोना उन्हें राजस्थान के बीकानेर ले जाना था, वहां किसी तीसरे तस्कर को यह सोना डिलिवर करना था जहां से इसे मार्केट में उतारा जाता.डीआरआई की सतर्कता ने इन दोनो तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और ये मुजफ्फरपुर में पकड़े गए.