कैमूर: सूबे में लागू शराबबंदी कानून के मद्देनजर बिहार के कैमूर जिले के यूपी-बिहार के बॉर्डर के दुर्गावती इलाके में एसपी के आदेश पर अवैध और जहरीली शराब पर तस्करी और बिक्री पर नकेल कसने के लिए एक टीम गठित की गई है. इस टीम को सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर कामयाबी मिली. टीम ने दुर्गावती थाना क्षेत्र के हरबलभपुर गांव में ट्रैक्टर पर चल रहे शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.


मिली जानकारी अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र के हरबलभपुर गांव में एक ट्रैक्टर की ट्राली पर शराब तैयार करने का काम किया जा रहा था. ऐसे में जब पुलिस को इसकी भनक लगी तो पुलिस ने छापामारी की और शराब व्यवसायी को गिरफ्तार करने के साथ शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान जब्त कर लिया. पुलिस ने मौके से धान के बीच छुपा कर रखी शराब भी बरामद की है.


इस संबंध में कैमूर के एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि सूचना मिली थी कि खेत में फर्जी ढंग से शराब तैयार की जा रही है. यूपी से लाई गई देसी शराब को फर्जी तरीके से बेचने की सूचना मिली थी. ऐसे में कार्रवाई की गई. इस दौरन नकली शराब समेत अन्य सामान बरामद किया गया. अभी तक एक की गिरफ्तारी हुई है, अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.