कटिहार: बिहार में जब से शराबबंदी कानून लागू किया गया है, तब से शराब तस्कर रोजाना नई-नई तरकीब आजमा कर अवैध शराब की तस्करी करने के फिराक में रहते हैं. इधर, पुलिस भी तत्परता से शराब तस्करों के मंसूबों को फेल करती नजर आती है. ताजा मामला बिहार के कटिहार जिले का है, जहां मंगलवार को शराब तस्कर अवैध शराब की खेप ट्रेन में छुपाकर ले जा रहे थे. लेकिन रेल पुलिस ने उनकी प्लॉनिंग फेल कर दी.


रेल पुलिस ने कार्रवाई कर जब्त कर ली  शराब 


मिली जानकारी अनुसार रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 05646 दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस से 40 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की है. तस्कर रेल के जेनरल बोगी के टॉयलेट की छत यानी सेड के अंदर शराब छुपाकर ला रहे थे. लेकिन, रेल पुलिस ने कार्रवाई कर शराब जब्त कर ली. हालांकि, इस दौरान मौके का फायदा उठाकर शराब तस्कर भागने में सफल रहे. फिलहाल कटिहार रेल पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.


टीम बनाकर की गई छापेमारी 


घटना के संबंध में रेल थाना प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि दादर गुवाहाटी एक्सप्रेस में शौचालय के ऊपरी शेड में कुछ लोग अवैध शराब छुपा कर बिहार ला रहे हैं. इस सूचना के आधार पर एक टीम बनाकर छापेमारी की गई और ट्रेन से करीब 30 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया. इस संबंध में कांड दर्ज किया जा रहा है.


गौरतलब है कि बिहार में अप्रैल, 2016 से शराबबंदी कानून लागू किया गया है. लेकिन इसपर अमल होता नहीं दिख रहा. सूबे में आएदिन अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी जाती है. शराब तस्कर गिरफ्तार किए जाते हैं. इसके बावजूद अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगता नहीं दिख रहा है.


यह भी पढ़ें -


पटना में हुई इंडिगो मैनेजर की हत्या, तेजस्वी यादव बोले- बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे हैं

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, बदमाशों ने पटना में दिनदहाड़े इंडिगो के मैनेजर की गोली मारकर की हत्या