हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में सोमवार को पुलिस ने जिला प्रशासन द्वारा सील की गई दुकान से भारी मात्रा में शराब जब्त की है. मिली जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर प्रशासन द्वारा सील किए गए दुकानों का शराब के गोदाम के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और बड़े-बड़े हथौड़े से सील दुकानों के ताले तोड़े.


वहीं, जब दुकानों की तलाशी ली गई तो दुकान के अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. मामला हाजीपुर शहर के डाक बंगला चौराहे का है. बता दें कि देर शाम नगर थाना की टीम डाक बंगला चौराहे पहुंची और बंद दुकानों के ताले तोड़ने लगी. इधर, आसपास के लोग पुलिस की कार्रवाई देख हैरान हो गए. लेकिन ज्यादा हैरानी तब हुई जब दुकानों का ताला टूटा और बंद दुकानों के अंदर से शराब के कार्टून निकलने लगे.


इधर, पुलिस ने मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों को बुलाया और जिन लोगों को दुकान अलॉट की गई थी उनकी जानकारी ली गई. फिलहाल, पुलिस ने दुकान के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और शराब तस्करी के पूरे रैकेट की पड़ताल में जुट गई है. इस संबंध में हाजीपुर नगर थाना के एसएचओ सुबोध कुमार ने कहा जिन लोगों के नाम दुकान अलाट की गई है, उन पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. इससे जुड़े जो कारोबारी हैं, उनको भी चिन्हित किया जा रहा है.