नालंदा: बिहार में लागू लॉकडाउन बीच नालंदा पुलिस ने सुधा डेयरी के वाहन से पौने चार लाख रुपये की देसी शराब बरामद की है. इस मामले में वाहन चालक, मालिक और दो कारोबारियों के खिलाफ हरनौत थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि बुधवार की देर शाम हरनौत थाना क्षेत्र के पचौरा गांव के पास सड़क किनारे खड़ी सुधा डेयरी की गाड़ी को उत्पाद विभाग ने जब्त किया है. 


झारखंड निर्मित देसी शराब बरामद 


वाहन से कुल 135 कार्टन झारखंड निर्मित देसी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 75 हजार रुपया आंकी जा रही है. इधर, पुलिस को देख कर शराब माफिया और वाहन चालक फरार हो गए. ऐसे में शराब तो पुलिस ने जब्त कर ली, लेकिन शराब माफिया अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.


मालूम हो कि बिहार में लागू लॉकडाउन की वजह से जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंधित लगाया गया है. ऐसे में शराब माफिया तरह-तरह की तरकीब अपना कर अपने मंसूबों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. बता दें कि 25 दिनों पहले भी इसी गांव में गिट्टी लोडेड ट्रक से लगभग 19 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी.


गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई


इस कार्रवाई के संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दूध की गाड़ी में भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है. सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई और कुल 135 कार्टन देसी शराब बरामद की गई. इस मामले में वाहन चालक, वाहन मालिक, पचौरा गांव के शराब कारोबारी जितेंद्र कुमार और वेना बाजार के शराब माफिया राजकुमार साव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें -


बिहारः लॉकडाउन के नियमों को युवाओं ने तोड़ा तो पुलिस ने सड़क पर कराई कसरत, दूल्हा-दुल्हन से जुर्माना


पटना हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, सेनारी नरसंहार के 13 दोषियों को किया बरी, तुरंत रिहा करने का आदेश