(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: बिहार में स्टेज तोड़ डांस के बाद देखें ट्रक वाला वीडियो, यूजर्स बोले- 'ना छेड़खानी का डर, ना पंडाल का खर्च...'
Bihar Viral Video: ट्रक पर हो रहे डांस को देखने के लिए सड़क पर भीड़ लगी है. पैदल चलने वालों के साथ-साथ बाइक से जाने वाले भी गाड़ी रोककर इस ट्रक वाले डांस को देख रहे हैं.
Social Media Viral Video: बिहार में भोजपुरी गानों का जलवा सिर चढ़ कर बोलता है. भोजपुरी गीतों पर बार-बालाओं के डांस का वीडियो अक्सर देखने को भी मिलता है. कभी स्टेज पर तो कभी ट्रैक्टर ट्रॉली वाले डांस का वीडियो आपने देखा होगा. अक्सर शादी समारोह या किसी अन्य उत्सव पर ऑर्केस्ट्रा का भी आयोजन करवाया जाता है. कई बार स्टेज तक टूट जाता है. अब एक ट्रक वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
वीडियो को छपरा जिले के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. इसमें एक ट्रक के ऊपर लड़की डांस कर रही है और भोजपुरी गाना बज रहा है. ट्रक पर हो रहे डांस को देखने के लिए सड़क के किनारे लोगों की भीड़ लगी हुई है. पैदल चलने वालों के साथ-साथ बाइक से जाने वाले भी गाड़ी रोककर इस ट्रक वाले डांस को देख रहे हैं. ट्रक पर कुछ लोग बैठे भी हैं. वीडियो देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. यह वीडियो बिहार के नारायणपुर का बताया जा रहा है. हालांकि वीडियो कब का है और किस मौके का है इसकी पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है.
यूजर्स ने किए एक से एक कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देखकर यूजर्स एक से एक कमेंट भी कर रहे हैं. एक्स हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा- "छेड़खानी का भी डर नहीं, टेंट पंडाल का भी खर्च नहीं. मैनेजमेंट सीखना है तो बिहारी से सीखो." एक यूजर ने लिखा, "झटके से स्टार्ट करें ड्राइवर साहब प्लीज". वहीं एक यूजर ने लिखा, "बिहारी लोग कंट्रोल में नहीं रहते हैं इसलिए ऊंचाई पर नाच रहे हैं."
अक्सर वायरल होते रहते हैं वीडियो
बता दें कि कई बार स्टेज प्रोग्राम और ऑर्केस्ट्रा का वीडियो सामने आते रहा है. अक्सर वायरल वीडियो के बाद जांच कर पुलिस कार्रवाई भी करती है. कई बार युवक इस तरह के कार्यक्रम में कट्टा लेकर लहराते भी देखे गए हैं. शादी या अन्य समारोह के अलावा मूर्ति विसर्जन के समय भी इस तरह ट्रैक्टर ट्रॉली पर डांस देखा जाता है. अब ट्रक वाला वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: पिता लालू की कर्मभूमि से चुनाव लड़ने के मूड में तेज प्रताप यादव? कहा- 'पब्लिक की डिमांड...'