दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाने की पुलिस को शुक्रवार को अपने ही इलाके में जबरदस्त फजीहत झेलनी पड़ी. घटना की सूचना पाकर भी देर से पहुंची पुलिस को गांव वालों ने रोड़ेबाजी कर खदेड़ दिया. वहीं, हंगामे की अगुआई कर रही गांव की महिलाओं ने पुलिस की झाड़ू और लाठी-डंडे से पिटाई की. इधर, ग्रामीणों के अटैक से बचने के लिए सिपाही इधर-उधर भागते दिखे. पूरा मामला दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के बैर गांव का है.


बार-बार सूचना देने पर भी नहीं आई पुलिस


दरअसल, उक्त गांव निवासी एक परिवार के बीच काफी समय से जमीन विवाद चली आ रही थी. इसी क्रम में गुरुवार की शाम फिर से दो पक्षों में विवाद हो गया, बात मारपीट तक पहुंच गई. ऐसे में एक पक्ष की ओर से तत्काल इसकी सूचना कुशेश्वरस्थान थाने की पुलिस को दी गई. लेकिन पुलिस ने एक्शन लेने के बदले सुबह आने की बात कह कर परिवार को वापस भेज दिया. ऐसे में पारिवारिक विवाद और भड़क गया. पीड़ितों ने सुबह फिर से पुलिस को सूचना दी. हालांकि, तब भी पुलिस ने कोई मदद नहीं की. 


 






आखिरकार पीड़ित पक्ष ने गांव के लोगों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम होते ही मौके पर स्थानीय थाना पुलिस जाम छुड़ाने के लिए पहुंची. ऐसे में जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहां मौजूद महिलाओं ने सिपाहियों पर झाड़ू बरसाना शुरू कर दिया. पुलिस महिलाओं के हमले के कारण धीरे-धीरे पीछे हटती रही. जबकि महिलाएं सिपाहियों को पीटती रहीं. वहीं, बाद में महिलाएं के साथ पुरुषों ने भी पुलिस पर हमला बोल दिया. ऐसे में पुलिस मौके पर जैसे-तैसे जान बचाकर भागी.


यह भी पढ़ें -


बिहार में 'बुलडोजर दौर' की शुरुआत, दरभंगा से तोड़फोड़ का सिलासिला शुरू, पहले ही मंत्री ने दी थी चेतावनी


Bihar Politics: सियासी गहमागहमी के बीच माले नेता का दावा- BJP कभी भी फेंक सकती है CM नीतीश का 'मुखौटा'